नई दिल्ली: Facebook का यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर अपनी पोस्ट और Notes को गूगल डॉक्यूमेंट्स, ब्लॉगर और वर्डप्रेस डॉट कॉम (wordpress.com) में ट्रांसफर कर सकते हैं. बीते साल Facebook ने लोगों के लिए अपनी Photo और Video को ट्रांसफर करने के लिए फीचर इनेबल किया था. इसके माध्यम से लोग अपनी वीडियो और फोटो को बैकब्लैज, ड्रॉपबॉक्स, गूगल फोटोज (Google Photos) में ट्रांसफर कर सकते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदला टूल का नाम
Facebook ने लोगों की सुविधाओं के लिए टूल का नाम  बदला है. अब इस टूल का नाम ट्रांसफर योर इंफॉर्मेशन (Transfer Your Information) होगा. इस टूल को लोगों की प्राइवेसी, सिक्योरिटी और जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया है. इसमें आपको ट्रांसफर शुरू करने से पहले पासवर्ड दोबारा डालना होगा. इससे आप सुरक्षित तरीके से डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे. 


इस तरह कर सकेंगे ट्रांसफर
यूजर्स को इस टूल को एक्सेस करने के लिए Facebook की सेटिंग में योर फेसबुक इंफॉर्मेशन (Your Facebook Information) में जाना होगा. वहां जाकर ट्रांसफर योर इंफॉर्मेशन पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको ये सेलेक्ट करना है कि आप कहां एक्सपोर्ट करना चाहते हैं. यहां आप गूगल डॉक्स, वर्ड प्रेस और ब्लॉगर का ऑप्शन मिलेगा. कन्फर्म करने के बाद ये ट्रांसफर हो जाएगा.


ये भी पढ़ें, Poco M3 Pro 5G की पहली सेल आज, Discount के बाद कीमत हुई कम, मौका न जानें दें  


सीधे Google Photos में फोटो ट्रांसफर करने का भी टूल आया
Facebbok यूजर्स अपने फोटो और वीडियो सीधे Google Photos में ट्रांसफर कर सकते हैं. Facebook के इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर 'Your Facebook Information' सर्च करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको 'Transfer a copy of your photos or videos' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको अपना फेसबुक पासवर्ड टाइप करना होगा. अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से Google Photos का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा. इसके बाद गूगल फोटोज में जाकर एक बार चेक कर लें.