एक मोबाइल नंबर से दो स्मार्टफोन पर चलाना चाहते हैं WhatsApp, आसान तरीका करेगा आपकी मदद
Use Whatsapp on Two Smartphone with Same Number: एक ही नंबर से दो फोन में एक साथ व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना थोड़ा अलग है. लोगों को लगता है कि ऐसा करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके एक ही नंबर से दो स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप चला पाएंगे.
Whatsapp Tricks: आजकल ज्यादातर लोग एक साथ कई फोन इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या वह एक ही व्हाट्सएप अकाउंट दो अलग-अलग फोन में चला सकते हैं. वैसे तो व्हाट्सएप को एक साथ फोन और लैपटॉप जैसे कई अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन, अगर कोई एक ही मोबाइल नंबर से अलग-अलग डिवाइस पर व्हाट्सऐप चलाना चाहे तो क्या ऐसा हो सकता है. आपको बता दें कि एक ही मोबाइल नंबर से अलग-अलग डिवाइस पर व्हाट्सऐप चलाया जा सकता है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
एक ही नंबर से दो फोन में एक साथ व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना थोड़ा अलग है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. अगर कोई इसके बारे में जानता है तो उसे लगता है कि ऐसा करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं.
यह फीचर करेगा आपकी मदद
व्हाट्सऐप का "लिंक्ड डिवाइसेज" नाम का एक फीचर मिलता है. एक ही नंबर से अलग-अलग डिवाइस पर व्हाट्सऐप चलाने में यह आपकी मदद करेगा. इस फीचर से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर चला सकते हैं. यह ठीक वैसा ही है जैसे आप डेस्कटॉप या टैबलेट पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं.
इस फीचर का फायदा
यह फीचर उन लोगों के काम आ सकता है, जो अपने पास एक से ज्यादा स्मार्टफोन रखते हैं या अलग-अलग डिवाइस पर एक ही नंबर से व्हाट्सऐप चलाना पसंद करते हैं. अगर आप एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को दो फोन में चला पाते हैं, तो आपको एक फोन से लॉग आउट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आप बिना किसी रुकावट के अलग-अलग डिवाइस पर आसानी से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे.
कौन-कौन से फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं
व्हाट्सएप का "लिंक्ड डिवाइसेज" फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के स्मार्टफोन पर चलता है. इसका मतलब है कि आप किसी भी फोन में इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं.
दो फोन में व्हाट्सएप सेटअप कैसे करें
1. सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके प्राइमरी फोन में व्हाट्सऐप पहले से चल रहा है.
2. फिर दूसरे फोन में ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप इंस्टॉल करें.
3. व्हाट्सएप को सेटअप करते समय जब आपको फोन नंबर डालने को कहा जाए तो ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें.
4. यहां "Link device" ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
5. इसके बाद अपने प्राइमरी फोन में "Linked devices" ऑप्शन पर जाएं और वहां से दूसरे फोन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
6. इसके बाद आपके दूसरे फोन पर उसी मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप शुरू हो जाएगा.
7. एक बार कनेक्ट होने के बाद आप पहले फोन से व्हाट्सऐप लॉग आउट किए बिना दोनों फोन में एक साथ व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे.