HP Gaming Laptop: CES 2024 में कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों ने अपने कई लैपटॉप लॉन्च किए. यहां HP ने भी अपना शानदार गेमिंग लैपटॉप पेश किया, जिसका नाम Omen Transcend 14 है. कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह 14 इंच में आने वाला दुनिया का सबसे ठंडा और हल्का का गेमिंग लैपटॉप है. इसमें OLED डिस्प्ले, लोकल AI कैपेबिलिटीज और RGB बैकलाइट कीबोर्ड जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावरफुल परफॉर्मेंस


जानकारी के मुताबिक यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें Intel Core Ultra 9 185H CPU दिया हुआ है. यह 16GB तक LPDDR5x रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ आता है. ग्राफिक कार्ड की बात करें तो इसमें Nvidia GeForce RTX 4070 ग्राफिक्स कार्ड दिया हुआ है. 


बेहतरीन विजुअल्स


यह लैपटॉप 14 इंच की 2.8K (2880 x 1800) OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. 


अन्य खासियतें


1. एआई-पावर्ड फैन कूलिंग टेक्नोलॉजी बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए.


2. RGB बैकलाइट कीबोर्ड गेमिंग का माहौल बनाता है.
3. Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी.
4. Thunderbolt 4 USB Type-C पोर्ट, अन्य USB पोर्ट्स, HDMI 2.1 पोर्ट और कॉम्बो जैक.
5. HP True Vision 1080p वेबकैम, डुअल स्पीकर और IR थर्मल सेंसर.
6. एक महीने का फ्री Xbox Game Pass ट्रायल भी शामिल है.


कीमत और उपलब्धता


जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप के लिए अमेरिका में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. इसकी कीमतें $1,499.99 (लगभग 1,24,510 रुपये) से शुरू होती हैं. भारत में इस लैपटॉप की लॉन्च डेट घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इसकी वजन करीब 1.75 किलोग्राम है. अगर आप एक शानदार गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हैं तो HP Omen Transcend 14 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.