HP Pavilion laptops: एचपी ने नई जेनरेशन की जरूरतों को समझते हुए मार्केट में अपने लेटेस्ट पवेलियन प्लस नोटबुक उतार दिए हैं. एचपी पवेलियन प्लस लैपटॉप 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस हैं. इससे यूजर्स को एक जोरदार परफॉर्मेंस मिलती है और कंप्यूटिंग का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बेहतर हो जाता है. एचपी ने बेहतर परफॉर्मेंस, डिजाइन और सुरक्षा फीचर्स के साथ अपने एचपी 14 और एचपी 15 लैपटॉप भी पेश किए हैं. पवेलियन और एचपी 14 व 15 सीरीज, दोनों ही भारत में एचपी के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले कंज्यूमर नोटबुक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं खासियतें 


नई पीढ़ी के यूथ की जरूरत को देखें तो उन्हें एक ऐसा डिवाइस चाहिए होता है जिनकी मदद से वो घर की बालकनी से लेकर कहीं सफर करते हुए भी काम कर सकें साथ ही गेमिंग का आनंद भी ले सकें. एचपी पवेलियन प्लस 14 हाइब्रिड लाइफस्टाइल के लिए एक्स360 हिंज और मल्टी-टच के साथ बेहतर मोबाइल प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट ऑन-द-गो के लिए बनाया गया है.


इसमें कई पोर्ट ऑप्शन भी हैं, जैसे फुल-फंक्शन यूएसबी-सी पोर्ट, यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर सपोर्ट, एचडीएमआई और हेडफोन जैक. इनकी मदद से यूजर्स अपनी सभी तकनीकी जरूरतों को एक साथ इंटीग्रेट करने में सक्षम हो पाते हैं. एचपी पवेलियन एक्स360 14-इंच लैपटॉप बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए मैनुअल कैमरा शटर डोर से लैस है. पवेलियन प्लस 14 का वजन सिर्फ 1.39 किलोग्राम है. इसका डिजाइन बेहद ही हाईटेक है. लैपटॉप की पवेलियन रेंज नेचुरल सिल्वर, रोज गोल्ड, वार्म गोल्ड और स्प्रस ब्लू सहित तीन रंगों में उपलब्ध है.


नया एचपी 14 और एचपी 15 


वर्सटैलिटी और अफॉर्डेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए एचपी ने अपने नए एचपी 14 और एचपी 15 लैपटॉप भी लॉन्च किए हैं, जो टॉप-नॉच परफॉर्मेंस के लिए बनाए गए हैं. ये लैपटॉप कॉम्पैक्ट हैं और कहीं ले जाने में आसान हैं. कवर चेसिस पर सीमलेस मेटल डिजाइन के साथ तैयार ये लैपटॉप टिकाऊ हैं. इंटेल के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ इनसे शानदार परफॉर्मेंस एवं मल्टीटास्किंग की सुविधा मिलती है. इसमें ऑप्शनल फिंगर-प्रिंट रीडर लॉग-इन करने का तेज और सुरक्षित तरीका भी मिल जाता है. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एचपी पवेलियन प्लस, एचपी पवेलियन एक्स360 एचपी 14 और 15 ओशन बाउंड प्लास्टिक और पोस्ट-कंज्यूमर रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बनाए गए हैं. 


एचपी पवेलियन प्लस 14 और पवेलियन एक्स360


       400 निट ब्राइटनेस के साथ क्लीयर विजुअल के लिए आईसेफ प्रमाणित और ओएलईडी डिस्प्ले


       बेहतर मोबाइल प्रोडक्टिविटी के लिए मल्टी-टच


       कहीं रहते हुए भी बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए 13वीं जनरेशन के इंटेल® कोर प्रोसेसर और डीडीआर5


       टेम्परल नॉइस रिडक्शन और एआई नॉइस रिडक्शन के साथ हाई रेजोल्यूशन एचपी ट्रू विज़न 5एमपी कैमरा


       प्राइवेसी के लिए मैनुअल कैमरा शटर


       आसान मल्टी-टास्किंग में सक्षम बनाने के लिए मल्टीपल पोर्ट ऑप्शन


एचपी 14 और एचपी 15


       एचपी 14 का वजन 1.4 किलोग्राम और एचपी 15 का वजन 1.6 किलोग्राम है - जिससे पोर्टेबिलिटी आसान होती है


       प्राइवेसी के लिए मैनुअल शटर डोर


       तेज कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6


       बेहतर वीडियो और साउंड क्वालिटी के लिए टेम्परल नॉइस रिडक्शन और एएआई नॉइस रिमूवल के साथ एफएचडी कैमरा


कीमत और उपलब्धता


        39,999/- की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है एचपी 14


        57,999/- रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है एचपी पवेलियन एक्स360


        81,999/- रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है एचपी पवेलियन प्लस 14