iPhone 16 लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही Apple के `कट्टर दुश्मन` ने उतारा 3 स्क्रीन वाला फोन, खौफ में आईफोन फैन्स
चीन में आईफोन की ग्रोथ कम हो गई है, जिसके पीछे हुआवेई का कमबैक बताया जा रहा है. हुआवेई ने अब बड़ा दांव खेला है. दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को तभी ला रहा है, जब आईफोन 16 की सेल शुरू होगी.
हुआवेई ने दुनिया का पहला फोन बनाया है जो तीन बार फोल्ड होता है. इसका नाम हुआवेई मेट एक्सटी है. यह फोन चीन में बिकेगा और बहुत महंगा है. इसकी कीमत लगभग 2,35,000 रुपए है. जब आप इसे खोलेंगे तो इसकी स्क्रीन 10.2 इंच की हो जाएगी, जैसे टैबलेट की स्क्रीन. यह फोन 20 सितंबर से बिकना शुरू होगा, जब iPhone 16 भी बिकना शुरू होगा. लेकिन यह फोन सिर्फ चीन में ही मिलेगा. बता दें, चीन में आईफोन की ग्रोथ कम हो गई है, जिसके पीछे हुआवेई का कमबैक बताया जा रहा है. हुआवेई ने अब बड़ा दांव खेला है. दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को तभी ला रहा है, जब आईफोन 16 की सेल शुरू होगी.
Huawei Mate XT: Price
कंपनी ने तीन तरह के स्टोरेज वाले फोन बनाए हैं. इन तीनों में 16GB रैम है. सबसे छोटी स्टोरेज 256GB की है और इसकी कीमत लगभग 2,35,000 रुपए है. 512GB की स्टोरेज लगभग 2,59,000 रुपए की है. सबसे बड़ी स्टोरेज 1TB की है और इसकी कीमत लगभग 2,83,000 रुपए है. यह फोन 20 सितंबर से सिर्फ चीन में बिकना शुरू होगा। पिछले रुझानों को देखते हुए, ऐसा लगता है कि यह फोन भारत या दुनिया के बाकी हिस्सों में नहीं आएगा.
Huawei Mate XT: Specs
दुनिया का पहला डुअल-हिंज्ड, ट्रिपल फोन स्मार्टफोन जब अनफोल्ड किया जाता है तो OLED 6.4-इंच डिस्प्ले दिखाता है. लेकिन जादू तब शुरू होता है जब यह अनफोल्ड होता है. जब पूरी तरह से अनफोल्ड किया जाता है, तो वह डिस्प्ले 10.2-इंच (2,232 x 3,184) तक बढ़ जाता है और अभी भी आंशिक रूप से 7.9-इंच कॉन्फ़िगरेशन में अनफर्ल्ड होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है. और जब पूरी तरह से खोला जाता है, तो डिवाइस एक टैबलेट-जैसे 10.2-इंच स्क्रीन में बदल जाता है. इस बिंदु पर, जब पूरी तरह से अनफोल्ड किया जाता है, तो डिवाइस केवल 3.6 मिमी मोटा होता है, जिससे यह बाजार में सबसे पतले फोन में से एक बन जाता है.
हुआवेई ने अभी तक नहीं बताया है कि इस फोन में कौन सा प्रोसेसर है. लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें किरिन 9000एस चिप होगा. यह चिप उनके दूसरे फोन, मेट 60 प्रो+, में भी है. यह फोन हार्मोनीओएस 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस फोन में बहुत अच्छे कैमरे हैं. पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं. एक 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है और तीसरा भी 12 मेगापिक्सल का है. तीसरा कैमरा ज़ूम करता है. आगे की तरफ सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.
इस फोन में 5,600mAh की बैटरी है. यह बैटरी बहुत पतली है. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया में सबसे पतली बैटरी है जो किसी फोन में लगी है. आप इस फोन को तार से 66W की स्पीड से और बिना तार के 50W की स्पीड से चार्ज कर सकते हैं.