Central AC Installation cost: गर्मी और बारिश के मौसम के दौरान एयर कंडीशनर की काफी जरूरत पड़ती है. ज्यादातर घरों में विंडो (Window AC) या फिर स्प्लिट एसी (Split AC) ही मिलेंगे. इसमें दिक्कत सिर्फ यही है कि एक एसी एक ही कमरे को ठंडा करत है. अगर आप चाहते हैं कि एक ही एसी से पूरा घर ठंडा रहे तो सेंट्रल एसी (Central AC) सबसे अच्छा आइडिया हो सकता है. इससे पूरा घर ठंडा रहेगा और हर जगह कुछ ऑन-ऑफ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप भी सेंट्रल एसी लगवाने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि इसको इंस्टॉल कराने में कितना खर्चा हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खर्च में कई फैक्टर्स निर्भर करते हैं


एसी का टन: जितना बड़ा होगा आपका घर, उतनी ही अधिक कैपेसिटी वाले एसी की आवश्यकता होगी. टन बढ़ने के साथ कीमत भी बढ़ती जाती है.


एसी का ब्रांड और मॉडल: कई ब्रांड्स और मॉडलों की कीमतें अलग-अलग होती हैं. कुछ ब्रांड और मॉडल अधिक एनर्जी एफिशियंट होते हैं, जिससे बिजली का बिल कम होता है, लेकिन उनकी शुरुआती कीमत भी अधिक होती है.


इंस्टॉलेशन का खर्च: इसमें डक्टिंग, पाइपिंग, वायरिंग और अन्य लेबर कॉस्ट शामिल है. यह आपके घर के साइज और कॉम्प्लेक्सिटी के आधार पर अलग होता है.


अतिरिक्त खर्च:  इसमें परमिट,  इंस्पेक्शन फी और बिजली के पैनल को अपग्रेड करने की लागत शामिल हो सकती है.


आपके स्थान के आधार पर:  लेबर्स की मजदूरी और मटेरियल की कीमतें स्थान के अनुसार अलग हो सकती हैं.


कितने BHK फ्लैट में कितना खर्चा


1 BHK अपार्टमेंट- 1 टन: 40,000 से 70,000 रुपये (इंस्टॉलेशन के साथ)
2 BHK अपार्टमेंट- 1.5 टन: ₹ 60,000 से ₹ 1,00,000 (इंस्टॉलेशन के साथ)
3 BHK अपार्टमेंट- 1.5 टन: ₹ 80,000 से ₹ 1,50,000 (इंस्टॉलेशन के साथ)
4 BHK अपार्टमेंट- 2 टन: ₹ 1,00,000 से ₹ 2,00,000 (इंस्टॉलेशन के साथ)


लेकिन बता दें कि यह सिर्फ अनुमान है, आप किसी योग्य AC कॉन्ट्रेक्टर की सलाह लेनी होगी. वो आपको एग्जेक्ट अमाउंट बता देगा.


Central AC लगाने के फायदे


पूरे घर को करता है ठंडा: सेंट्रल एसी पूरे घर को ठंडा कर सकता है. 
बड़े घरों के लिए परफेक्ट: सेट्रल एसी वहां सबसे असरदार होता है, जहां कमरे ज्यादा होते हैं.
मिलती है अच्छी क्वालिटी की हवा: यह घर की एयर क्वालिटी को अच्छा करता है. 
कम शोर करता है: विंडो या स्प्लिट एसी की तुलना में सेंट्रल एसी कम शोर करता है. इसके कंप्रेसर को घर के बाहर रखा जाता है.


Central AC लगाने के नुकसान


होता है महंगा: दीवार वाले एसी के मुकाबले सेंट्रल एसी थोड़ा महंगा होता है. इसमें डक्टिंग, पाइपिग, वायरिंग का अलग से खर्चा होता है.
मेंटेनेंस कॉस्ट: सेंट्रल एसी का मेंटेनेंस कॉस्ट ज्यादा रहता है. इसमें समय-समय पर फिल्टर को बदलना पड़ता है, कॉइल की सफाई करानी पड़ती है. समय के साथ कॉम्पोनेंट्स को भी बदलना पड़ता है.
बढ़ सकता है बिजली बिल: सेंट्रल एसी से बिजली का बिल भी बढ़ सकता है. लेकिन मार्केट में अब एनर्जी एफिशियंट एसी आने लगे हैं.