How to Increase Smartphone Internet Speed Easily: अगर आप स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाते हैं लेकिन पुराना मॉडल होने की वजह से आपको इसमें इंटरनेट की सही स्पीड नहीं मिलती है तो आपको परेशान होने या फिर स्मार्टफोन को रिपेयर करवाने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम आपको ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप कुछ ही मिनटों में स्मार्टफोन में चलने वाले इंटरनेट की स्पीड बूस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ना तो पैसे खर्च करने की जरूरत है और ना ही नया स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो तरीके जिससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ाई जा सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्ड कवर के इस्तेमाल से बचें 


अगर आपने अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए इस पर कोई हार्ड कर चढ़ा रखा है तो ऐसा ना ही करें जो अच्छा होगा. दरअसल हार्ड कवर स्मार्टफोन में सिग्नल को रोकने का काम करता है ऐसे में इसके इस्तेमाल से यूजर्स को बचना चाहिए और इसकी जगह पर मजबूत लेकिन हल्के कवर का इस्तेमाल करना चाहिए। 


बंद कमरे में ना इस्तेमाल करें नेट 


अगर आप बंद कमरे में बैठकर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना भी स्मार्टफोन में इंटरनेट ना आने की एक बड़ी वजह है. दरअसल बंद कमरे में सिग्नल जा नहीं पाता है और ऐसे में आपको अच्छी स्पीड नहीं मिलती है. 


हैंड प्लेसिंग जानना है जरूरी


अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कहीं से भी इसे पकड़ लेते हैं तो ये गलत है. स्मार्टफोन को ऊपरी हिस्से से पकड़ने की वजह से कई बार नेटवर्क कम मिलता है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं या फिर स्लो स्पीड में ही इंटरनेट चला पाते हैं. 


ऑप्टिमाइजेशन है जरूरी 


अगर आप समय-समय पर अपने स्मार्टफोन को ऑप्टिमाइज कर लेते हैं तो इससे इंटरनेट की स्पीड को बढ़ जाती है और आप हाई-स्पीड में इसका आनंद ले सकते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन पुराना हो या नया इसे ऑप्टिमाइज जरूर करें. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर