Amazon अब भारत पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, पहले यह चीन पर ज्यादा ध्यान देता था. Amazon ने कहा है कि इस साल वे भारत से 5 बिलियन डॉलर के छोटे और सस्ते सामान बेचेंगे, जो पिछले साल 3 बिलियन डॉलर था. इससे पता चलता है कि भारत दुनिया की सप्लाई चेन में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. रॉयटर्स को Amazon के ग्लोबल बिजनेस के डायरेक्टर भूपेन वाकंकर ने कहा कि भारत Amazon के लिए बहुत बड़ा मार्केट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे बिजनेस में लगा रहा पैसा


वाकंकर के मुताबिक, अमेजन ने भारत की कॉमर्स मिनिस्ट्री और ट्रेड एसोसिएक्शन्स के साथ हाथ मिलाया है ताकि भारत में छोटे बिजनेस से जुड़ सके जो कपड़े, गहने, घर के सामान और आयुर्वेद प्रोडक्ट बनाते हैं. इन छोटे सामानों को सीधे विदेश भेजना आसान है और इन पर ज्यादा आयात टैक्स नहीं लगता, जबकि बड़े सामानों पर ज्यादा टैक्स लगता है.अमेजन का कहना है कि वह इन सेलर्स को मदद करने के लिए टेक्नोलॉजी और टूल्स में पैसा लगा रहा है.


उन्होंने कहा, 'हम सेलर्स को उनकी पहुंच बढ़ाने, प्रोडक्ट सर्च को आसान बनाने और बिक्री बढ़ाने में मदद करने के लिए टूल्स और टेक्नोलॉजी में बहुत पैसा लगा रहे हैं.' पिछले जून में, अमेजन ने घोषणा की थी कि वह 2030 तक भारत में अपने निवेश को बढ़ाकर 26 बिलियन डॉलर कर देगा, जिसमें उसके क्लाउड बिजनेस के लिए भी पैसा शामिल है.


रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अमेजन और वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट ने भारत के रिटेल मार्केट में तहलका मचा दिया है, क्योंकि वे ग्राहकों को कम डिस्काउंट देकर और स्थानीय वेंडर्स को जोड़कर आकर्षित करते हैं, लेकिन उन्हें बिजनेस ग्रुप और राजनेताओं से प्राइजिंग प्रैक्टिसेस के बारे में आलोचना भी मिलती है.