Emergency Alert: भारत सरकार की तरफ से सुबह से लोगों के पास 'Emergency Alert: Severe' का मैसेज आ रहा है. जिस वक्त मैसेज आया तो बहुत जोर से रिंग बजी. इतना तेज साउंड सुनकर यूजर्स घबरा गए हैं. कई लोगों को लगा कि कोई स्कैम हुआ है तो किसी को लगा कि फोन में कोई दिक्कत आ गई है. लेकिन बता दें, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा ये इमरजेंसी अलर्ट भेजा जा रहा है. 20 जुलाई से सरकार कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है यह इमरजेंसी अलर्ट...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितने बजे आया Message


सरकार ने सिस्टम को टेस्ट करने के लिए यूजर्स को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आया. तेज साउंड के साथ आए मैसेज में लिखा था, 'यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है. कृप्या इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपदा अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है. इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.'


क्या हैं फायदे


Emergency Alert न सिर्फ आपदाओं जैसी स्थितियों के लिए बल्कि युद्ध की स्थिति में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आम लोगों को अलर्ट करने के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है. आज के दौर में टीवी और रेडियो से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है. इसलिए ये इमर्जेंसी अलर्ट काफी कारगर साबित होगा. 


ऐसे करें ऑन


आईफोन:
- फोन की सेटिंग्स में जाएं.
- "नोटिफिकेशन" पर क्लिक करें.
-  'Government Alerts' को चालू करें.


एंड्रॉयड:
- फोन की सेटिंग्स में जाएं.
- 'सुरक्षा और आपातकालीन' पर क्लिक करें.
- 'इमरजेंसी SOS अलर्ट' टॉगल को चालू करें.