PAN और Aadhaar अभी तक नहीं किया Linked? 31 मार्च के बाद हो जाएगा रद्दी, घर बैठे इस तरह करें Online Link
आयकर विभाग ने पैन धारकों के लिए मार्च 2023 के अंत तक कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था अन्यथा यह `निष्क्रिय` हो जाएगा. अगर आपने अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
PAN और Aadhaar को लिंक करना बहुत जरूरी है. अगर किसी ने अभी तक लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च 2023 से पहले कर लें. अगर लिंक नहीं किया तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा. हाल ही में, आयकर विभाग ने पैन धारकों के लिए मार्च 2023 के अंत तक कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था अन्यथा यह "निष्क्रिय" हो जाएगा. अगर आपने अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन SMS के जरिए कर सकते हैं.
एडवाइजरी में, भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि, 'यह अनिवार्य है. बिल्कुल देरी न करें. इसे आज ही लिंक करें. आई-टी अधिनियम के अनुसार, उन सभी पैन-धारकों के लिए अनिवार्य है जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, लिंक करना अनिवार्य है. 31 मार्च, 2023 से पहले उनके आधार के साथ उनकी स्थायी खाता संख्या (पैन)। 1 अप्रैल, 2023 से, अनलिंक किया गया पैन निष्क्रिय हो जाएगा.'
बता दें, पैन और आधार को लिंक करने के कई तरीके हैं. SMS के जरिए भी पैन और आधार को लिंक किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे SMS के जरिए लिंक करें.
SMS से कैसे लिंक करें PAN और Aadhaar
स्टेप 1: टेक्स्ट मैसेज ऐप पर जाएं.
स्टेप 2: UIDPAN फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें.
स्टेप 3: मैजेस में आपको सिर्फ UIDPAN (स्पेस) 12 डिजिट वाला आधार नंबर (स्पेस) 10 डिजिट पैन नंबर डालना होगा.
स्टेप 4: अपने रिजस्टर्ड नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा.
स्टेप 5: मैसेज सेंड करते ही आपको आधार और पैन कार्ड लिंक का कंफर्मेशन मिल जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे