iPhone 14 Pro Price: भारत में iPhone 14 Pro के 128GB मॉडल को तकरीबन 1,30,000 रुपये में बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड है. ग्राहक इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इतने पैसे तो आपको खर्च करने ही पड़ेंगे. हालांकि हर किसी का बजट नहीं बन पा रहा है वो वो या तो iPhone 14 खरीद ले रहे हैं या फिर कुछ समय के लिए उन्होंने iPhone 14 Pro खरीदने का इरादा छोड़ दिया है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे भारतीय ग्राहक iPhone 14 Pro को 30 से 40 हजार रुपये कम कीमत में खरीद रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे इतनी कम कीमत में खरीद रहे हैं ग्राहक  


आपको बता दें कि आईफोन 14 प्रो को सस्ते में खरीदने के लिए ग्राहक वैसे तो काफी जुगाड़ लगा रहे हैं लेकिन एक जुगाड़ सबसे बेहतरीन है जिसमें प्रोडक्ट भी ओरिजिनल रहता है लेकिन उसके लिए तकरीबन 30 से ₹40000 कम कीमत चुकानी पड़ती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सा है यह तरीका जिसके बदौलत तकरीबन आईफोन 14 की कीमत में आईफोन 14 प्रो को खरीदा जा सकता है तो आपको बता दें कि दूसरे देश से स्मार्टफोन मंगवाना इसका सबसे अच्छा तरीका है जो ग्राहक अपना आ रहे हैं. दरअसल दुबई में आईफोन की कीमत काफी कम रहती है और यही वजह है कि भारतीय ग्राहक जो दुबई जा रहे हैं या फिर उनके कोई रिश्तेदार दुबई से भारत आ रहे हैं उनकी मदद से आईफोन 14 प्रो को कम कीमत में भारत मंगवाया जा रहा है जो पूरी तरह से लीगल है. 


यह तरीका लंबे समय से काफी पॉपुलर है और इसका इस्तेमाल करके लोग दुबई और यूएस से आईफोन 14 प्रो को कम कीमत में मंगवा रहे हैं लेकिन दोनों ही देशों में कीमत का थोड़ा सा फर्क जरूर है. हालांकि आपको ध्यान रखना पड़ता है कि जिस व्यक्ति से आप आईफोन 14 प्रो मंगवा रहे हैं वह विश्वास पात्र हो वरना लोगों को पूरे पैसे देने के बावजूद भी नकली आईफोन 14 प्रो पकड़ा दिया जा सकता है. साहब के साथ ना हो इसलिए आईफोन 14 प्रो मॉडल को दुबई से मंगवाते समय आपको ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आप भी लाखों की चपत का शिकार हो सकते हैं.