नई दिल्ली: देश के पहले 5G स्मार्टफोन (Smartphone) iQOO 3 की कीमत घट गई है. आक्यू कंपनी ने इसकी कीमत कम कर दी है. पहले iQOO 3 स्मार्टफोन को 38,990 रुपये में मार्केट में उतारा गया था. लेकिन अब आक्यू कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 50 फीसदी तक कटौती कर दी है. इस स्मार्टफोन पर अब लगभग 20 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. iQOO 3 की बेहतरीन खूबियां इसका कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर है. आइए जानते हैं iQOO 3 स्मार्टफोन के फीचर्स और नई कीमत के बारे में.


iQOO 3 स्मार्टफोन की नई कीमत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आक्यू कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, iQOO 3 का 8 GB रैम और 128GB रोम (Internal Storage) वाला फोन 17,495 रुपये में आप खरीद सकते हैं. वहीं इसका 8 GB रैम और 256GB रोम वाला स्मार्टफोन 18,995 रुपये का है. iQOO 3 का 12 GB रैम और 256GB रोम वाला स्मार्टफोन 22,495 रुपये का है. ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं.


ये भी पढ़ें- इन 4 तरीकों को अपनाने से कम हो जाएगा बिजली का बिल, हर महीने होगी बड़ी बचत


स्पेसिफिकेशंस (Specifications)


बता दें कि iQOO 3 Smartphone में 6.44 इंच का E3 सुपर अमोलेड डिस्प्ले (Display) है, जोकि HDR 10+ स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन (Standard Specification) को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 Processor है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड  iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर काम करता है. ग्राफिक्स (Graphics) के लिए इसमें एड्रेनो 650GPU है.


कैमरा (Camera)


iQOO 3 स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बहुत बढ़िया है. इसके रियर में क्वाड कैमरा (Quad Camera) सेटअप दिया गया है. इसमें 48 Megapixel का प्राइमरी कैमरा, 13 Megapixel का टेलीफोटो लेंस, 13 Megapixel का वाइड एंगल लेंस और 2 Megapixel का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 16 Megapixel का फ्रंट कैमरा (Front Camera) है.


ये भी पढ़ें- गजब की डील! iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, कम समय में एकदम सस्ते में घर ले जाएं फोन


पावर और कनेक्टिविटी (Power And Connectivity)


iQOO 3 स्मार्टफोन में 4440 mAh की बैटरी (Battery) है, जो 55W सुपरफास्ट चार्जिंग (Superfast Charging) को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन 4G, 5G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5.0, और USB पोर्ट टाइप-C को सपोर्ट करता है.


LIVE TV