Instagram Down: अचानक ठप हुआ इंस्टाग्राम, चलते-चलते Logout हुआ अकाउंट; मच गया हड़कंप
Instagram Down: Instagram अचानक डाउन हो गया है. कई लोगों ने इसकी शिकायत की है. एक वेबसाइट, downdetector.in, ने भी बताया है कि Instagram में दिक्कत है. ज्यादातर लोगों को ऐप में लॉग इन करने में समस्या आ रही है.
Instagram Outage: आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट से Instagram काम नहीं कर रहा है. यह ऐप Meta कंपनी का है, जिसका इस्तेमाल फोटो शेयर करने के लिए किया जाता है. कई लोगों ने इसकी शिकायत की है. एक वेबसाइट, downdetector.in, ने भी बताया है कि Instagram में दिक्कत है. ज्यादातर लोगों को ऐप में लॉग इन करने में समस्या आ रही है.
एक्स पर लोगों ने ऐसे निकाली भड़ास