सोशल मीडिया पर सावधान रहें. कुछ लोग धोखे से आपकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश कर सकते हैं. इसे 'फिशिंग' कहते हैं,  ये बहुत खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे आपकी जानकारी, पैसा और ऑनलाइन पहचान सब चोरी हो सकती है. Instagram जैसी बड़ी सोशल मीडिया पर भी ये खतरा रहता है. चोर कई तरह से आपको बेवकूफ बनाकर आपका अकाउंट चुराने की कोशिश कर सकते हैं. इससे आपकी पहचान चुराई जा सकती है, आपके पैसे का नुकसान हो सकता है या आपकी निजी जानकारी गलत हाथों में जा सकती है. आइए जानते हैं हैकर्स कैसे आपको अकाउंट तक घुस सकते हैं और जानिए इससे कैसे सुरक्षित रहा जाए...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदिग्ध लिंक पर न करें क्लिक


स्कैमर्स ज्यादातर मामलों में डायरेक्ट मैसेज या फिर कमेंट से सामने वाले को फ्री आइटम्स, अकाउंट वेरिफिकेशन या फिर किसी चीज का लालच देकर लिंक पर क्लिक कराने की कोशिश करते हैं. इसलिए अगर आपको मन ललचाने वाला मैसेज मिलता है तो उस पर क्लिक न करें.


मैसेज भेजने वाले को वेरिफाई करें


अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति से कोई मैसेज आता है तो उस पर जल्दी भरोसा न करें. पहले उनका प्रोफाइल अच्छे से देखें और पता लगाएं कि वो असली लगते हैं या नहीं.


अपनी निजी जानकारी किसी को न बताएं


कुछ लोग आपको धोखा देकर आपकी पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड का नंबर या आधार कार्ड नंबर जैसी अहम जानकारी चुराने की कोशिश कर सकते हैं. कभी भी किसी को, चाहे वो कोई मैसेज में बात कर रहा हो या कमेंट में, ऐसी जानकारी न दें. याद रखें, असली Instagram कभी भी इन तरीकों से आपकी पासवर्ड नहीं मांगेगा. अगर कोई आपसे ऐसी जानकारी मांगता है तो समझ जाएं कि वो आपको ठगने की कोशिश कर रहा है.


थर्ड पार्टी ऐप्स से सावधान


ठीक उसी तरह जैसे आप अपने फोन पर सिर्फ भरोसेमंद दुकानों से ऐप डाउनलोड करते हैं, वैसे ही Instagram पर भी यही नियम लागू होता है. अज्ञात लिंक्स या ऐप्स से दूर रहें, जो आपको असली Instagram ऐप में न मिलने वाले फीचर्स का लालच देते हैं. सिर्फ Apple App Store या Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें. ये स्टोर सुरक्षित हैं और आपके फोन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.


इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स या लाइक्स बढ़ाने के झांसे में न आएं


कुछ वेबसाइट या ऐप्स आपको फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने का लालच देते हैं, लेकिन ये अक्सर नकली होते हैं. वो आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड बताने या अपने फोन में खतरनाक प्रोग्राम डालने के लिए कह सकते हैं. इन झांसों से दूर रहें.


कैसे रहें सुरक्षित?


2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें: यह एक चेक पोस्ट की तरह काम करता है. लॉग इन करने के लिए आपको अपना पासवर्ड तो डालना ही होगा, साथ ही अपने फोन या ईमेल से मिलने वाला एक कोड भी डालना होगा. मान लीजिए कोई आपका पासवर्ड चुरा लेता है, तब भी वो बिना उस कोड के आपके अकाउंट में घुस नहीं सकेगा.


मजबूत पासवर्ड रखें: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए एक ऐसा पासवर्ड बनाएं जिसे याद रखना तो आसान हो, लेकिन दूसरों के लिए मुश्किल हो. बहुत ज़्यादा आसान या आम शब्दों जैसे "password123" या "iloveyou" का इस्तेमाल न करें. मिला-जुला पासवर्ड बनाएं जिसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर (जैसे !@#$%^&*) शामिल हों. याद रखें, एक ही पासवर्ड को कई जगह इस्तेमाल न करें.