Instagram Service Closed:  सोशल मीडिया की तमाम साइट्स पर  Instagram यूजर्स की मानो बाढ़ सी आ गई है और इसकी वजह है कि उन्हें अचानक चेतावनी दी गई है कि उनके खाते अकाउंट सस्पेंड किया जा रहा है. आपको बता दें कि यूजर्स इस अलर्ट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे ये चेतावनी कुछ यूजर्स को मिलनी शुरू हो गई थी. कुछ यूजर्स ने इसे ऐप पर किसी तरह की दिक्कत को इसके पीछे का कारण समझा तो कई इसे देखकर हैरान रह गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजर्स को अलर्ट के साथ बताया जा रहा था उनके पास 30 दिन हैं, इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि हजारों यूजर्स के पास ये चेतावनी पहुंची है. ऐसा माना जा रहा है कि सामुदायिक दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के कारण चीजें बंद की जा रही हैं. 


ट्विटर पर भड़ास निकाल रहे यूजर्स 


आपको बता दें कि इस तरह की दिक्कत पेश होने के बाद ही इंस्टाग्राम यूजर्स में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा था और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस भड़ास को जमकर निकाला सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि हजारों की तादात में यूजर्स ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे. कुछ समय पहले जब व्हाट्सएप 2 घंटे तक बंद रहा था तब यूजेस में काफी गुस्सा देखने को मिला था और कुछ ही दिन बीतने के बाद अब इंस्टाग्राम में इस तरह की बड़ी दिक्कत आने के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं.


कुछ यूजर्स ने तो यह दिक्कत भी देखी की अकाउंट में किसी तरह की एक्टिविटी नहीं हो पा रही थी और उनका अकाउंट एक तरह से फ्रीज हो गया था जिसकी वजह से यूजर्स काफी डर गए थे. आपको बता दें कि जो भी चेतावनी दी गई है उसमें यही कहा जा रहा है कि कम्युनिटी गाइडलाइंस फॉर लो ना करने की वजह से आपका अकाउंट सस्पेंड किया जा रहा है अब कौन सी है यह गाइडलाइन इसके बारे में तो यूजरसी बता सकते हैं फिलहाल इस रिपोर्ट के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स काफी खबरा चुके हैं और उन्हें अपने अकाउंट सस्पेंड होने का डर सता रहा है.