Apple iPhones दुनिया के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक हैं. खासकर अमेरिका में 50 परसेंट लोग आईफोन का इस्तेमाल कर रही है. iPhones को चालू रखने के लिए और यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए हर साल iOS अपडेट लाता है. Apple का अगला iOS वर्जन iOS 17 है और इसकी घोषणा Apple के वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में की जा सकती है, जो इस साल जून में होगी. आइए जानते हैं किस आईफोन में अपडेट मिलेगा और किस में नहीं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iOS 17 Update


उम्मीद की जा रही है कि iOS 17 के साथ कई नए फीचर्स आएंगे. अपडेट को जनता के लिए रोल आउट करने से पहले, इसे iOS बीटा प्रोग्राम में परीक्षण के लिए उपलब्ध कराया गया है. किन iPhone मालिकों को iOS 17 मिलेगा? कुछ आईफोन यूजर्स इससे निराश होंगे, क्योंकि कुछ आईफोन्स में यह अपडेट नहीं मिलेगा. आइए देखते हैं किन फोन्स में अपडेट मिलने वाला है.


iOS 17: इन iPhones को मिलेगा अपडेट


1. iPhone 15 Series (Upcoming)
2. iPhone 14 Pro Max
3. iPhone 14 Pro
4. iPhone 14 Plus
5. iPhone 14
6. iPhone 13 Pro Max
7. iPhone 13 Pro
8. iPhone 13
9. iPhone 13 mini
10. iPhone 12 Pro Max
11. iPhone 12 Pro
12. iPhone 12
13. iPhone 12 mini
14. iPhone 11 Pro Max
15. iPhone 11 Pro
16. iPhone 11
17. iPhone XS Max
18. iPhone XS
19. iPhone XR
20. iPhone SE (2022)
21. iPhone SE (2020)


iOS 17: इन iPhones को नहीं मिलेगा अपडेट


1. iPhone 8
2. iPhone 8 Plus
3. iPhone X