अगर गलती से iPhone 12 की स्क्रीन टूटी तो आएगा इतने हजार का खर्चा
इस वक्त टेक की दुनिया में iPhone 12 ही चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरी दुनिया में स्मार्टफोन प्रेमी आईफोन 12 के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी भी लोगों का इस बात पर ध्यान नहीं गया है कि iPhone 12 को रिपेयर करने का खर्च कितना होगा.
नई दिल्ली: इस वक्त टेक की दुनिया में iPhone 12 ही चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरी दुनिया में स्मार्टफोन प्रेमी आईफोन 12 के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी भी लोगों का इस बात पर ध्यान नहीं गया है कि iPhone 12 को रिपेयर करने का खर्च कितना होगा. एक हिंट ये है कि अगर गलती से iPhone 12 की स्क्रीन टूटी तो समझ लीजिए आफत आ गई. जानकारों का कहना है कि जितने रुपयों में नए iPhone 12 की स्क्रीन आएगी, उतने में तो कोई अच्छा-खासा नया स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है. आइए बतातें हैं iPhone 12 के रिपेयर से जुड़ी अहम बातें...
सिर्फ स्क्रीन बदलने का खर्च होगा 21 हजार रुपये
हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार अमेरिका में iPhone 12 और iPhone 12 Pro पर एक नई स्क्रीन लगवाने की कीमत $279 (लगभग 21,000 रुपये) होगी. यानी इतने रुपयों में आप भारत में कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. एप्पल (Apple) की यूएस वेबसाइट पर लिस्टेड कीमतों के अनुसार iPhone 12 डिवाइस टूटने पर 'Other damage' में आया तो आपको 449 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) से ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. इसी तरह iPhone 12 Pro की रिपेयरमेंट कॉस्ट 549 डॉलर (करीब 40,300) होगी. हालांकि, AppleCare+ के साथ इसके लिए केवल 99 डॉलर (करीब 7,250 रुपये) देने होंगे और बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च 69 डॉलर (करीब 5000 रुपये) आएगा.
स्टैंडर्ड iPhone 12 के आउट ऑफ वारंटी होने के बाद इसका डिस्प्ले रिप्लेस करवाने के लिए आपको 279 डॉलर (करीब 20,500 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के लिए नई स्क्रीन लगवाने का खर्च और भी ज्यादा होगा. हालांकि, बाकी दोनों डिवाइसेज के स्क्रीन रिप्लेसमेंट पर आने वाला खर्च एप्पल की ओर से अभी शेयर नहीं किया गया है. इसके अलावा iPhone 12 Mini के छोटे स्क्रीन साइज के चलते इसका स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट iPhone 12 से थोड़ा कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें: iPhone 12 ने पहले दिन ही बना दिया रिकॉर्ड, एक दिन में आए जबर्दस्त ऑर्डर
उल्लेखनीय है कि iPhone 12 सीरीज के प्री-ऑर्डर (Pre Order) करने की तारीखों की घोषणा की गई है. आईफोन 12 और 12 प्रो को 23 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है और 30 अक्टूबर को उपलब्ध हो जाएगा. आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स को 6 नवंबर से शुरू किया जा सकता है और यह 13 नवंबर को उपलब्ध होगा.