3 हजार रुपये से कम में घर ले जाएं iPhone 13! Flipkart-Amazon नहीं यहां मिल रहा जबरदस्त Offer
iPhone 13 Best Offer: iPhone 13 को खरीदने के लिए अगर आप iPhone 14 के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि उसकी कीमत के कम होने के लिए आपको इतना वेट नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि आप iPhone 13 को 3 हजार रुपये से कम में किस तरह घर लेकर जा सकते हैं और अगर ये प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) या अमेजन (Amazon) नहीं है तो कौन सा है..
iPhone 13 Croma Independence Day Offer: आने वाले महीने यानी सितंबर, 2022 में ऐप्पल (Apple) के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की नई सीरीज, iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने वाली है. कई लोग तो इस सीरीज को खरीदने के लिए लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं और कई लोगों को iPhone 13 खरीदना है और वो लॉन्च का वेट कर रहे हैं ताकी इसकी कीमत कम हो जाए. अगर आप भी दूसरी केटेगरी में आते हैं तो हम आपको बता दें कि आप iPhone 13 के 128gb वाले वेरिएंट को अभी ही, 3 हजार रुपये से कम में घर लेकर जा सकते हैं. ये ऑफर अमेजन (Amazon) या फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर नहीं है. आइए जानते हैं कि इस ऑफर का फायदा कहां से और किस तरह उठाया जा सकता है..
Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें iPhone 13
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस प्लेटफॉर्म की हम बात कर रहे हैं वो अमेजन (Amazon) या फ्लिपकार्ट (Flipkart) नहीं है. आप इस स्मार्टफोन को क्रोमा (Croma) से खरीद सकते हैं. क्रोमा पर स्वतंत्रता दिवस पर एक सेल चल रही है जिसका नाम क्रोमा इंडिपेंडेंस डे सेल (Croma Independence Day Sale) है. इस सेल में 128gb वाला iPhone 13 79,900 रुपये की जगह 11% के डिस्काउंट के बाद 70,990 रुपये में बेचा जा रहा है.
3 हजार रुपये से कम में ऐसे ले जाएं घर!
इस स्मार्टफोन को 3 हजार रुपये से कम में घर लेकर जाने के लिए आपको नो-कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) का ऑप्शन अपनाना होगा. आपको बता दें कि अगर आप iPhone 13 का पेमेंट Qik EMI Card से करते हैं तो आप 2,958 रुपये प्रति माह के हिसाब से इसकी पूरी कीमत चुका सकते हैं. आपको बता दें कि ये कीमत का भुगतान आपको 24 महीनों में करना होगा.
क्या है Qik EMI Card
अगर आप सोच रहे हैं कि Qik EMI Card क्या है तो यहां इसके बारे में सबकुछ जानिए. टाटा के नए पेमेंट ऐप, Tata Neu App के माध्यम से आप Qik EMI Card के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. इसमें आपको 10 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट दी जाती है और ये एक ईएमआई क्रेडिट कार्ड है. क्रोमा से iPhone 13 की ईएमआई आप इस कार्ड की मदद से भर सकते हैं.
iPhone 13 के फीचर्स
इस डील में iPhone 13 के 128GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है जो A15 बायोनिक चिप पर काम करता है. 5G सेवाओं वाला यह iPhone 13 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. डुअल सिम की सेवाओं वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वारंटी भी दी जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.