iPhone 14 आज मिल रहा सबसे सस्ते में! नई कीमत जानकर डांस करने लगेंगे आप; आज ही तुरंत करें Book
अगर आप iPhone 14 खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो आज सही मौका है. iPhone 14 को आज काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...
Amazon Smartphone Upgrade Days: अमेजन (Amazon) पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल चल रही है. यह सेल 10 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 14 दिसंबर तक चलने वाली है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इस सेल में Apple, Samsung, Realme, Xiaomi सहित कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट मिल रही है. iPhone 14 को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. सेल के दौरान इस फोन को भी काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. अगर आप iPhone 14 खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो आज सही मौका है. iPhone 14 को आज काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...
Amazon Smartphone Upgrade Days: iPhone 14 Offers And Discounts
iPhone 14 (128GB) की लॉन्चिंग प्राइज 79,900 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 78,740 रुपये का मिल रहा है. यानी फोन पर 1 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत को काफी कम किया जा सकता है.
Amazon Smartphone Upgrade Days: iPhone 14 Bank Offer
iPhone 14 को खरीदने के लिए अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, उसके बाद फोन की कीमत 73,740 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.
Amazon Smartphone Upgrade Days: iPhone 14 Exchange Offer
iPhone 14 पर 16,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचें करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन पूरा ऑफ तभी मिलेगा जब आपक पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 57,340 रुपये हो जाएगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं