iPhone 14 Launched: Tim Cook ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च की. पहला मॉडल iPhone 14 Plus आया, जो बिल्कुल नया मॉडल है, मिनी मॉडल की जगह इस मॉडल को पेश किया गया है. iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. लेकिन नॉच वहीं है और हां, Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर A15 बायोनिक चिपसेट से जुड़ा है. Apple इस बार iPhone 14 सीरीज में 5-कोर GPU ला रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 14 Camera


आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 में 12MP+12MP कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. लेकिन ऐप्पल का कहना है कि यह मुख्य 12 एमपी कैमरा और बेहतर 12 एमपी सेल्फी कैमरा के लिए एक बड़ा सेंसर का उपयोग कर रहा है. यह बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रहा है. फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस भी मिल रहा है. Apple का कहना है कि इस बार सॉफ्टवेयर की बदौलत तीनों कैमरों में लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है. वीडियो को और अधिक स्थिर बनाने के लिए एक नया एक्शन मोड है.


iPhone 14 Features


Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी क्रैश डिटेक्शन मिलता है जैसा कि वॉच सीरीज 8 में देखा गया है. Apple iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS ला रहा है. आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों ही इस फीचर को सपोर्ट करेंगे. भारत में यह काम करेगा या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं है. Apple eSIM को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ा रहा है. आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस US मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं है. हो सकता है कि इंडियन मॉडल में टिम ट्रे देखने को मिले. 


कीमत की बात करें तो iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर है, वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर है. दोनों मॉडल को 9 सिंतबर से प्री ऑर्डर कर सकेंगे. iPhone 14 को 16 सितंबर से अवेलेबल होंगे और iPhone 14 Plus 7 अक्टूबर से.


iPhone 14 Price 


कीमत की बात करें तो iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर है, वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर है. दोनों मॉडल को 9 सिंतबर से प्री ऑर्डर कर सकेंगे. iPhone 14 को 16 सितंबर से अवेलेबल होंगे और iPhone 14 Plus 7 अक्टूबर से.


iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max Features 


iPhone 14 Pro एक नए पर्पल कलर में शानदार लग रहा है और हां, नॉच को अब फिर से डिजाइन किया गया है और यह पिल शेप का है. फैन्स को इंतजार था कि आईफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले कब आएगा. iPhone 14 Pro मॉडल्स के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले आ चुका है. 2000nits की ब्राइटनेस पर, iPhone 14 Pro का डिस्प्ले निश्चित रूप से बाजार में सबसे चमकदार डिस्प्ले है. iPhone 14 Pro A16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है. इसमें 16 अरब ट्रांजिस्टर हैं. यह अधिक एफिशिएंसी के लिए 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है.


iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max Camera


Apple iPhone 14 Pro के कैमरे की चर्चा हो रही है. प्राइमरी कैमरा अब 48MP का है, हालांकि शॉट के समय इमेज 12MP की है. पोर्ट्रेट के लिए इसे और अधिक अनुकूल बनाने के लिए 12MP टेलीफोटो कैमरा को 48 mm की फोकल लेंथ मिलती है, यूजर अब 48MP रिज़ॉल्यूशन पर शूट करने के लिए ProRaw का उपयोग कर सकते हैं.


iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max Price 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 Pro को $999 (लगभग 80 हजार रुपये) में लिया जा सकता है और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1099 (करीब 87,533 रुपये) में खरीदा जा सकेगा. इं फोन्स को 9 सितंबर, 2022 से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और 16 सितंबर, 2022 से सेल की शुरुआत हो जाएगी.