Queues Outside Apple Stores: भारत में आज से एप्पल (Apple) के iPhone 15 सीरीज की सेल शुरू हो गई है. अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था. वहीं, अब आज से भारत में इस सीरीज की सेल शुरू हो गई है. कस्टमर्स इस सीरीज के मॉडल्स को एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद कर सकते हैं, जिन्होंने पहले से फोन बुक कर रखा था, उन्हें अब फोन की डिलेवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. iPhone 15 सीरीज सिर चढ़कर बोल रहा है. मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं. कोई लाइन में 17 घंटे से लगा है तो कोई फ्लाइट से मुंबई iPhone 15 खरीदने पहुंचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 की दीवानगी


बता दें कि भारत में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79 हजार 900 रुपये है, वही सबसे महंगा, प्रो मैक्स मॉडल है जिसकी कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये है.  iPhone 15 की दीवानगी एप्पल स्टोर के बाहर दिख रही है. मुंबई के बीकेसी में एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में खड़े एक कस्टमर का कहना है कि मैं कल दोपहर 3 बजे से यहां हूं. मैंने भारत के पहले एप्पल स्टोर पर पहला आईफोन पाने के लिए 17 घंटे तक कतार में इंतजार किया. मैं अहमदाबाद से आया हूं.


एप्पल स्टोर के बाहर लगी लंबी लाइन


बेंगलुरु से आए एक अन्य कस्टमर विवेक ने कहा कि मैं खुश हूं कि मुझे मेरा नया आईफोन 15 प्रो मिल रहा है. मैं बहुत उत्साहित हूं. वहीं, अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे शख्स ने कहा कि मैंने कल यहां के लिए उड़ान भरी थी. मैं यहां सुबह 5-6 बजे स्टोर पर था. मैं कुछ महीने पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी यहां था, जहां मुझे दूसरी बार टिम कुक से मिलने का सौभाग्य मिला था.



नए iPhone 15 में क्या है खास?


गौरतलब है कि Apple ने भारत में अपने 2 स्टोर भी खोले हैं तो आप मुंबई और दिल्ली के रिटेल स्टोर से भी iPhone खरीद सकते हैं. नए iPhone 15 में पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 6.1 इंच है. बैक पैनल पर डुअल कैमरा है. इसका प्रोसेसर A16 Bionic है. प्राइमरी कैमरा 48MP का है. वहीं, 12MP का टेलीफोटो लेंस है. 12MP का फ्रंट कैमरा है.


iPhone 15 सीरीज की कीमत


जान लें कि iPhone 15 सीरीज के 4 मॉडल मिल रहे हैं. इसमें iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स है. iPhone 15 की कीमत- 79 हजार 900 रुपये, iPhone 15 प्लस का दाम 89 हजार 900 रुपये, iPhone 15 प्रो की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये और iPhone 15 प्रो मैक्स का दाम 1 लाख 99 हजार 900 रुपये है.