Apple के iPhone 17 सीरीज़ में एक बड़ा डिज़ाइन बदलाव देखने को मिल सकता है, खासकर इसके रियर कैमरा मॉड्यूल में. इंडिया टुडे ने रिपोर्ट्स का हवाल देते हुए बताया कि iPhone 17 Pro मॉडल्स में अब तक इस्तेमाल किए गए Triangular कैमरा सेटअप को हटाकर एक Horizontal बार-स्टाइल डिजाइन  दिया जा सकता है. यह डिजाइन कुछ हद तक Google Pixel 9 की तरह दिख सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेशियल वीडियो फीचर हो सकता है खत्म


इस डिज़ाइन बदलाव के साथ एक बड़ा नुकसान भी हो सकता है- स्पेशियल वीडियो (Spatial Video) फीचर का खत्म होना. iPhone 15 Pro में पेश किया गया स्पेशियल वीडियो फीचर यूजर्स को थ्री-डायमेंशनल (3D) इमर्सिव कंटेंट रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है, जो खासतौर पर Apple Vision Pro हेडसेट के लिए डिजाइन किया गया था. यह फीचर कैमरा लेंस की वर्टिकल (Vertical) अलाइनमेंट के कारण संभव होता है, क्योंकि यह मानव आंखों के बीच की दूरी को कॉपी करके Depth और Perspective जोड़ता है. लेकिन अगर Apple नए हॉरिजॉन्टल कैमरा डिज़ाइन को अपनाता है, तो लैंडस्केप मोड में स्पेशियल वीडियो रिकॉर्डिंग संभव नहीं होगी.


स्पेशियल वीडियो फीचर को iPhone 15 Pro में बहुत प्रमोट किया गया था और यह Vision Pro इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. अगर यह फीचर iPhone 17 Pro से हटा दिया जाता है, तो यह एक चौंकाने वाला फैसला होगा. कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि iPhone 17 के नॉन-प्रो मॉडल्स में वर्टिकल कैमरा सेटअप जारी रह सकता है, जिससे यह फीचर उन्हीं मॉडल्स में बचा रहेगा. अगर ऐसा होता है, तो यह Apple की रणनीति में एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि आमतौर पर एडवांस फीचर्स Pro मॉडल्स में ही मिलते हैं.


iPhone 17 Air पर असर


अगर Apple पूरे iPhone 17 लाइनअप में हॉरिजॉन्टल कैमरा डिज़ाइन लाता है- जिसमें संभावित iPhone 17 Air भी शामिल है, तो स्पेशियल वीडियो पूरी तरह खत्म हो सकता है. कहा जा रहा है कि iPhone 17 Air में केवल एक सिंगल रियर कैमरा होगा, जिससे यह फीचर पूरी तरह असंभव हो जाएगा.


Apple के पास हो सकता है सॉल्यूशन


हालांकि, यह संभव है कि Apple के पास इस समस्या का कोई सॉल्यूशन भी हो. नई कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी (Computational Photography) टेक्नोलॉजी, जैसे कि Gaussian Splatting, की मदद से Apple स्पेशियल वीडियो को बिना पारंपरिक लेंस अलाइनमेंट के भी काम करने लायक बना सकता है. यह तकनीक कई कैमरा एंगल्स से 3D मॉडल तैयार करने में सक्षम हो सकती है, जिससे नया डिजाइन स्पेशियल वीडियो फीचर को बनाए रख सके.


नहीं है अभी कुछ भी कंफर्म


फिलहाल, iPhone 17 सीरीज के बारे में जो भी जानकारी सामने आ रही है, वह सिर्फ लीक्स पर संबंतित है. Apple इस नए डिजाइन को वास्तव में अपनाएगा या नहीं, यह अभी कहना मुश्किल है. आने वाले महीनों में इस पर और स्पष्टता आ सकती है.