Apple अगले साल फिर कम कीमत वाला आईफोन लॉन्च करने की प्लानिंग में है. पिछले साल यानी 2022 के आखिर में जाने मानें ऐप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने दावा किया था कि Apple ने 2024 में एक नया iPhone SE मॉडल लॉन्च करने की अपनी योजना को छोड़ दिया था. लेकिन अब खबर है कि ऐप्पल ने iPhone SE 4 या iPhone SE 2024 पर काम करना शुरू कर दिया है. मिंग ची कुओ ने कुछ स्पेक्स की डिटेल्स को शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 14 जैसा होगा iPhone SE 2024


मिंग ची कुओ ने खुलासा किया है कि अगले साल आने वाले iPhone SE 2024 का डिजाइन बिल्कुल iPhone 14 होगा. यानी बड़े नॉच के साथ 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है. बता दें, 2022 में iPhone SE में 4.7-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है. यानी फोन के डिस्प्ले में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 


उनके मुताबिक, आने वाले फोन में Apple का 5G बेसबैंड चिप होगा. संभावना है कि केवल 6GHz 5G नेटवर्क को सपोर्ट कर सकता है. वर्तमान iPhone सभी क्वालकॉम की 5G चिप से लैस हैं.


खुद की चिप तैयार करेगा ऐप्पल


वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में Qualcomm के CEO Cristiano Amon ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि 2024 में ऐप्पल अपना मोडम तैयार करेगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि 2024 में बाद में आने वाली iPhone 16 श्रृंखला में Apple 5G बेसबैंड चिप होगी या नहीं. उन्होंने कहा, यह तभी संभव होगा जब ऐप्पल MMwave और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन्स को दूर करने में सफल हो.


एनालिस्ट कुओ के मुताबिक, iPhone SE 2024 के बाद क्वालकॉम के बेसबैंड चिप पर Apple की निर्भरता कम होती रहेगी. यानी आने वाले समय में ऐप्पल खुद की 5जी बैंड चिप को तैयार करेगा. कुओ ने कहा कि इससे अगले दो या तीन वर्षों में क्वालकॉम के कारोबार में भारी गिरावट आएगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे