iPhone Secret Tricks: अगर आप आईफोन यूजर हैं तो हमारे पास आपके लिए ऐसे शॉर्टकट्स हैं, जो आपका सारा काम आसान हो जाएगा. आईफोन में इतने फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में यूजर्स को पता नहीं होता है. कुछ चीजें तो ऐसी हैं, जिन्हें यूज ही नहीं करते, लेकिन असली सीक्रेट फीचर तो उसी में छिपा रहता है. आज हम आपको आईफोन के ऐसे सीक्रेट शॉर्टकट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका काम भी जल्दी होगा और मजा भी डबल हो जाएगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेसबार से जल्दी होगी टाइपिंग


अगर आप अपने आईफोन पर जल्दी टाइप करना चाहते हैं तो टाइपिंग के वक्त स्पेसबार को थोड़ी देर तक प्रेस करे रहें और कर्सर को टेक्स्ट के मेन पार्ट के चारों ओर तेजी से खींचें. इस तरह पूरा कीबोर्ड वर्चुअल ट्रैकपैड में बदल जाएगा.


स्कैन करें डॉक्यूमेंट्स


आईफोन में नोट्स ऐप होता है, यहां आप लिखने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्स को भी स्कैन कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट को स्कैन करके आप एडिट भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें अपने पसंद का कलर फिल्टर भी लगा सकते हैं. इसको PDF फॉर्म में सेव कर सकते हैं. 


पिन कर सकते हैं चैट्स


आईफोन पर कई ऐसे लोगों के मैसेज आते हैं, जिनसे आप ज्यादा बात करते हैं. बार-बार नीचे ढूंढकर विंडो ओपन करने की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप चैट्स को पिन कर सकते हैं. इससे चैट ऊपर रहेगी और आप तुरंत चैट शुरू कर सकते हैं.