भारत में लॉन्च हुआ iQOO 13, मिलेंगे दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा
iQOO 13 Launch in India: आईक्यू ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iQOO 13 है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह दूसरा स्मार्टफोन है जो भारत में Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आ रहा है.
आईक्यू ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iQOO 13 है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह दूसरा स्मार्टफोन है जो भारत में Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आ रहा है. फोन में तीन 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 6.82 इंच की एमोलैड स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. यह एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें वीवो का फनटच ओएस 15 स्किन है.
iQOO 13 की कीमत और कब मिलेगा?
यह स्मार्टफोन लेजेंड और नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. भारत में iQOO 13 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 54,999 रुपये है. फोन 16GB+512GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है.
यह फोन 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अमेजन और आईक्यू ई-स्टोर के माध्यम से iQOO 13 खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. साथ ही अगर आपके पास वीवो और आईक्यू का फोन है तो आप उसके एक्सचेंज करके 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iQOO 13 एंड्रॉइड 15-आधारित फनटच OS 15 पर चलता है. कंपनी का कहना है कि फोन को चार एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इसमें 6.82 इंच की 2K एलटीपीओ एमोलैड स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 510ppi पिक्सल डेंसिटी और मैक्सिमम 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.
यह भारत में आने वाला दूसरा फोन है जिसमें क्वालकम का 3nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप है, जो 12GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ है. इसमें आईक्यू का Q2 चिप भी है जो गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
iQOO 13 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें - बिल्कुल असली जैसी लगती है AI से बनी फोटो, जानें पहचानने का तरीका
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. ऑन-बोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - दीवार में नहीं करनी पड़ेगी तोड़फोड़, कहीं भी टांग दें ये पोर्टेबल गीजर, बटन दबाते ही मिलेगा खौलता हुआ पानी
iQOO 13 बैटरी
iQOO 13 में 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट में एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर है जिसका इस्तेमाल डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है.