iQOO जल्द ही भारत में अपना नया फोन iQOO 13 लॉन्च करेगा. यह फोन अगले महीने भारत में बिक्री के लिए आएगा. कंपनी ने बताया है कि इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिप होगी और इसमें कस्टमाइजेबल Halo Light फीचर भी होगा. यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था और उम्मीद है कि भारत में भी लगभग ऐसे ही फीचर्स के साथ आएगा. आइए जानते हैं iQOO 13 के बारे में पूरी जानकारी....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iQOO 13 Launch Date


चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने बताया है कि उनका नया फोन iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा. इस फोन का एक नया रंग ऑप्शन भी आएगा, जिसे लेजेंड एडिशन कहते हैं। इस फोन का पिछला हिस्सा सफेद रंग का होगा और उस पर तीन चमकीले रंग होंगे. यह डिजाइन पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए फोन जैसा ही है. चीन में, यह फोन दो और रंगों में आता है, लेकिन अभी यह पता नहीं है कि ये रंग भारत में भी मिलेंगे या नहीं.


iQOO 13 Expected Specs


iQOO 13 जल्द ही भारत में बाजार में आएगा. यह फोन चीन में लॉन्च हुए फोन जैसा ही होगा. इसमें बहुत तेज प्रोसेसर और एक अलग चिप भी होगी, जो गेम खेलने के लिए बहुत अच्छी है. इसमें 16GB तक की रैम भी हो सकती है. फोन में 6.82 इंच की बहुत अच्छी OLED डिस्प्ले होगी, जो बहुत तेजी से रिफ्रेश हो सकती है.


iQOO 13 में बहुत ज्यादा स्टोरेज है, आप इसमें 1TB तक डेटा स्टोर कर सकते हैं. इसमें एक खास "Energy Halo" LED लाइट है, जो कैमरे के आसपास चमकती है और कई तरह के रंग बदल सकती है. यह फोन धूल और पानी से बिल्कुल सुरक्षित है, आप इसे पानी में भी ले जा सकते हैं. इस फोन में 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth, NFC, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और 6,150mAh की बड़ी बैटरी है, जो बहुत तेजी से चार्ज हो जाती है.