iQOO कुछ ही दिन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि मलेशिया में वो iQOO 11 की घोषणा करेगा. ऐसा लगता है कि गलती से iQOO 11 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर पेज वीवो चाइना की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए लाइव हो गया था. कुछ वीबो यूजर्स लिस्टिंग को हटाने से पहले उसका स्क्रीनशॉट लेने में कामयाब रहे. इमेज से पता चलता है कि iQOO 11 को 2 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे लॉन्च होगा. उम्मीद है कि iQOO 11 को एक ही दिन मलेशिया और चीन में लॉन्च किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iQOO 11 Specifications


Vivo X90 Pro+ को कल यानी 22 नवंबर को चीन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ लॉन्च किया गया है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 11 में 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले होगा जो 3200 x 1440 पिक्सल का क्वाड HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस करता है. इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.


iQOO 11 Features


iQOO 11 का डाइमेंशन 164.8x77x8.5mm और वजन 205 ग्राम हो सकता है. फोन दो कलर- आइल ऑफ मैन एडिशन और ट्रैक एडिशन में आने की उम्मीद है. फोन की कीमत के बारे में कंपनी या टिपस्टर्स ने कुछ नहीं बताया है.


iQOO 11 Battery


स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप के साथ LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज होगा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डिवाइस का हाइयर कॉन्फिगरेशन वैरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की पेशकश करेगा. यह अपनी 5,000mAh बैटरी के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.


iQOO 11 Camera


iQOO 11 में पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इसके बैक पैनल में 50MP (प्राइमरी) + 13MP (अल्ट्रा-वाइड) + 8MP (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा यूनिट हो सकता है.