दिलों की घंटियां बजाने आ रहा iQOO का चकाचक Smartphone, देख लोग बोले- उफ्फ! दीवाना बना डाला...
iQOO भारत में 16 फरवरी को iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. फोन 120W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा. आइए जानते हैं iQOO Neo 7 5G के बारे में...
iQOO भारत में धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 16 फरवरी को iQOO Neo 7 5G लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के फीचर्स को बता दिया है. फोन Dimensity 8200 द्वारा संचालित होगा. Neo 7 5G गर्मी को दूर करने के लिए 3डी कूलिंग सिस्टम से लैस होगा. इसके अलावा फोन 120W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा. आइए जानते हैं iQOO Neo 7 5G के बारे में...
फोन को लॉन्च होने में कुछ ही समय ही बचा है. कंपनी आने वाले समय में फोन के बाकी फीचर्स का भी खुलासा कर देगा. अभी तक बताया नहीं गया है कि फोन भारत के बाहर लॉन्च होगा या नहीं.
iQOO Neo 7 5G Expected Specs
iQOO Neo 7 5G , iQOO Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन होगा. इस फोन को चीन में दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया था. यानी फीचर्स के बारे में हमें पता है. iQOO Neo 7 SE में 6.78-इंच का एमोलेड फुल HD+ पंच होल डिस्प्ले होगा. इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट होगा. इसके अलावा अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. उम्मीद है फोन Android 13 पर चलेगा.
iQOO Neo 7 5G Camera & Battery
iQOO Neo 7 5G में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी. फोन 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज आता है. फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल (OIS के साथ)+2 मेगापिक्सल (मैक्रो)+2 मेगापिक्सल (डेप्थ) वाला सेंसर होगा. वहीं सामने 16MP का सेल्फी शूटर मिलेगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.