iQOO भारत में 4 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम iQOO Neo 7 Pro होगा. ऐसा लगता है कि अमेजन ने इवेंट से पहले कीमत लीक कर दी है. लॉन्चिंग अगले हफ्ते है. अमेजन अपने प्राइम डे सेल के तहत iQOO Neo 7 Pro की कीमत 33,999 रुपये लिस्टेड की है. iQOO फोन की प्राइज लिस्ट देखने वाले कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. आइए जानते हैं iQOO Neo 7 Pro के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iQOO Neo 7 Pro Price In India
बता दें, कंपनी iQOO Neo 7 Pro की कीमत को 4 जुलाई को रिलीज करेगी. इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा. पुष्टि नहीं की जा सकती है कि फोन की कीमत सही है या गलत. अमेजन ने iQOO Neo फोन के लिए एक विशेष लॉन्च पेज भी प्रकाशित की है. यह पेज 5G फोन की कुछ विशेषताओं की पुष्टि करता है और इसके साथ ही बताता है कि Neo 7 Pro की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी.


टिप्स्टर योगेश बरार दावा कर रहे हैं कि iQOO Neo 7 Pro की कीमत 35,000 रुपये से 36,000 रुपये के बीच होगी, जो अमेज़ॅन द्वारा दिखाए जा रहे मूल्य से थोड़ा अलग है. हालांकि, ऐसी संभावना है कि या तो अमेजन की कीमत बैंक ऑफर पर आधारित हो सकती है या टिप्स्टर द्वारा लीक की गई कीमत गलत हो सकती है.


iQOO Neo 7 Pro: Leaked Specifications
रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Neo 7 Pro एक 6.78-इंच FHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा. इस पैनल की रिफ्रेश रेट संभवतः 120Hz होगी. लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस नए 5G iQOO फोन में पीछे की ओर OIS सपोर्ट के साथ सैमसंग GN5 सेंसर के 50MP का प्राथमिक कैमरा हो सकता है. अन्य कैमरा सेंसर के बारे में विवरण अभी तक अज्ञात हैं. इसका दावा किया जाता है कि यह 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और कंपनी इसे रिटेल बॉक्स में 120W फास्ट चार्जर के साथ बंडल करेगी.