कहर बरपाने आया 20 मिनट में फुल चार्ज होने वाला ये Smartphone! फीचर्स ऐसे कि खरीदने का करेगा मन
iQOO 9T India Launch: स्मार्टफोन खरीदते समय हम ध्यान रखते हैं कि ऐसा फोन लें जिसमें अच्छे फीचर्स तो हों साथ ही, ये स्मार्टफोन चार्ज होने में ज्यादा समय न लगाए. अगर आप भी ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपना नया फोन, iQOO 9T भारत में लॉन्च कर दिया है जो सिर्फ 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं..
iQOO 9T India Launch Date, Specifications, Price: स्मार्टफोन खरीदते समय एक डिमांड जो ज्यादातर लोगों की होती है, वो यह है कि फोन की बैटरी अच्छी हो. अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको अच्छे फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त बैटरी दी जाए, तो आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने एक नया स्मार्टफोन, iQOO 9T भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ 20 मिनट लगते हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स (iQOO 9T Specifications) मिल रहे हैं, इसकी कीमत (iQOO 9T Price) कितनी है और इसे कब खरीदा जा सकता है..
iQOO 9T India Launch
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन, iQOO 9T भारत में आज यानी 2 अगस्त, 2022 को लॉन्च कर दिया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध ये फोन 4 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा और इसकी डील में आपको कई सारे आकर्षक ऑफर्स भी दिए जाएंगे.
iQOO 9T Price in India
iQOO 9T स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है और जो इस स्मार्टफोन का टॉप मॉडल है, वो 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है. बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि iQOO 9T के टॉप मॉडल को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iQOO 9T Specifications
iQOO 9T 5G के प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट पर काम करेगा और इसमें आपको 120Hz वाला ई5 (E5) एमोलेड डिस्प्ले दिया जा रहा है. iQOO 9T 5G में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेन्स और 12MP का पोर्टेट कैमरा शामिल है. इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन को 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और 20 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.