IRCTC down: टेक्निकल प्रॉब्लम के 2 घंटे बाद ठीक हुई वेबसाइट, अब कर सकेंगे टिकट बुक
IRCTC की वेबसाइट 23 नवंबर 2023 को तकनीकी समस्या के कारण डाउन हो गई. आईआरसीटीसी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. IRCTC वेबसाइट मेंटेनेंस एक्टिविटीज के लिए बंद है. लेकिन 2 घंटे बाद ये समस्या दूर हो गई है.
अपडेट: टेक्निकल प्रॉब्लम के 2 घंटे बाद IRCTC वेबसाइट फिर बहाल कर दी गई है. अब यूजर टिकट बुक कर सकेंगे.
IRCTC की वेबसाइट गुरुवार, 23 नवंबर 2023 को तकनीकी समस्या के कारण डाउन हो गई थी. वेबसाइट डाउन होने के कारण रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेनों की स्थिति की जांच और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त करने में परेशानी हुई. आईआरसीटीसी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. IRCTC मेंटेनेंस एक्टिविटीज के लिए बंद है.
X पर किया ट्वीट
IRCTC ने X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया. आईआरसीटीसी ने कहा, 'तकनीकी कारणों से ई-टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से प्रभावित है. तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है और बुकिंग जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी.'
वेबसाइट पर दिख रहा ये मैसेज
वेबसाइट खुलने पर एक मैसेज शो हो रहा है, जिसमें लिखा है, 'मेंटेनेंस एक्टिविटीज के कारण, ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है. कुछ देर बाद कोशिश करें. कैंसिलेशन/फाइल TDR के लिए कृप्या कस्टमर केयर को 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 पर कॉल करें. या इमेल etickets@irctc.co.in पर करें.'
बता दें, इससे पहले 25 जुलाई को भी इस प्रकार की दिक्कत आई थी, जिसको रिस्टोर करने में 24 घंटे का समय लगा था. सर्वर में स्लीपर, तत्काल बुकिंग के लिए यह दिक्कत आज शुरू हुई है.