5G availability: 5G सेवा की शुरुआत भारत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर महीने में की थी. आपको बात दें कि 5G सर्विस कई शहरों में शुरू की जा चुकी है. इसके साथ ही इसकी पहुंच लोगों तक बढ़ती जा रही है. 5G के आने के बाद ज्यादातर फोन में इसके लिए तरह-तरह के अपडेट दिए जा रहे हैं. कई सॉफ्टेयवर ने भी खुद को 5G के हिसाब से अपडेट कर लिया है. जैसे-जैसे 5 जी का विस्तार हो रहा है इसे लेकर लोगों में बहुत तरह की कंफ्यूजन है. इस खबर में आपके अधिकतर सवालों का जवाब देने की कोशिश की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों में चल रहा है 5G इंटरनेट


 5G सेवा पाने वाले शहरों में राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, पानीपत, गुरुग्राम, सिलिगुरी, नागपुर, वाराणसी और गुवाहाटी शामिल है. इन शहरों में अगर आप रहते हैं तो Airtel 5G का आनंद ले सकते हैं. साल 2022 के अंत तक सभी मेट्रो सिटी में इसे ले जाने का टारगेट है. Airtel 5G का टारगेट है कि वह साल 2023 तक सभी शहरों में 5 जी सेवा का विस्तार करेगा. अगर आप Jio को पसंद करते हैं तो बता दें कि Jio 5G दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, वाराणसी, नाथद्वारा, हैदराबाद और कोलकाता में अपनी क्षमता के हिसाब से चल रहा है. Jio की मानें तो Jio True 5G गुजरात की सभी 33 जिलों में अपनी पूरी ताकत से काम कर रहा है.


ये कंपनियां भी दे रही हैं 5 जी सुविधा


देश में अभी मुख्य रूप से दो कंपनियां है जो 5 जी सेवा देने में आगे हैं. वोडाफोन आइडिया के पास अभी अपने ग्राहकों के लिए 5 जी सुविधा नहीं है. इसके अलावा Airtel 5G Plus नॉन-स्टैंडअलोन सर्विस (NSA) दे रहा है लेकिन यह 4G नेटवर्क इंफ्रॉस्ट्रक्चर से काम चला रहा है. जबकि Jio True 5G नेटवर्क स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क में 5 जी सुविधा है. 5G की जरिए 800 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड ग्राहकों को मिल रही है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं