Jio 5G Airtel 5G Comparative Study: 5G सर्विसेज को भारत में देश के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में लॉन्च कर दिया था. रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) की 5G सर्विसेज चुनिंदा शहरों में शुरू की जा चुकी है. दोनों कंपनियां आपस में कम्पीट कर रही हैं और काफी हद तक, दोनों की उपलब्धता, स्पीड और सपोर्टेड स्मार्टफोन लिस्ट में अंतर देखा जा सकता है. इन्हीं सब बातों में, कौनसी कंपनी बेहतर है, किस कंपनी ने दूसरी कंपनी को 5G की जंग में पछाड़ दिया है, जियो 5G और एयरटेल 5G की एक कम्पैरिटिव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं..  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio 5G vs Airtel 5G - Cities Availability 


शहरों की बात करें तो जियो 5G फिलहाल सिर्फ पांच शहरों में उपलब्ध की गई है वहीं एयरटेल 5G को आठ शहरों में जारी कर दिया गया है. जियो 5G को नई दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता और चेन्नई में यूज किया जा सकता है और एयरटेल 5G मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, चेन्नई, सिलीगुड़ी, नागपुर, हैदराबाद और बेंगलुरू में जारी किया गया है. 


Jio 5G vs Airtel 5G - Supported Smartphone List 


बता दें कि जियो 5G ज्यादातर समार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल है और कम ही ऐसे फोन्स हैं जो इन नेटवर्क्स को सपोर्ट नहीं करते हैं. जिन फोन्स पर फिलहाल ये नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, उन्हें जल्द OTA (ओवर द एयर) अपडेट्स मिल जाएंगे जिनके बाद फोन्स 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने लगेंगे. OnePlus और Nothing फोन्स को OTA अपडेट्स मिलने शुरू हो गए हैं और ऐप्पल फोन्स के लिए ये अपडेट दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा. 


Jio 5G vs Airtel 5G - Speed


5G लॉन्च के दौरान दोनों ही कंपनियों ने अच्छी 5G स्पीड का प्रदर्शन किया है. बता दें कि दोनों कंपनियों के 5G रोलआउट की स्ट्रैटिजी काफी अलग है और दोनों में यही मेजर अंतर भी है. जियो 5G स्टैन्डअलोन तकनीक पर काम करता है जबकि एयरटेल 5G नॉन-स्टैन्डअलोन तकनीक पर चलता है. स्पीड दोनों ही कंपनियां अच्छी दे रही हैं लेकिन एयरटेल के मुकाबले जियो ज्यादा यूजर्स को अच्छी स्पीड दे सकेगा.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.