नई दिल्ली. Reliance Jio ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. ऐसे में सस्ते प्लान भी महंगे हो गए हैं. ऐसे में कई यूजर्स पोस्ट पेड की तरफ जा रहे हैं. अगर आप भी प्रीपेड से पोस्ट पेड में जाना चाह रहे हैं, तो हम आपको जियो पोस्ट पेड का सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को जबरदस्त बेनिफिट्स मिलते हैं. यह प्लान आपके बजट में फिट है और आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. आइए जानते हैं जियो पोस्टपेड प्लस के इस प्लान के बारे में...


Jio का 399 रुपये वाला Postpaid Plan


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर को जबरदस्त बेनेफिट्स मिलेंगे. यह जियो पोस्टपेड प्लस का सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में यूजर को 75GB डेटा मिलता है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा प्लान के साथ अतिरिक्त बेनेफिट्स भी मिलते हैं.


मिलेगा Free Netflix


भारत में OTT प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर हो गए हैं. अगर आप अगल से ओटीटी प्लैटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन में पैसे खर्च कर रहे हैं, तो इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है. बता दें इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की होगी.


Jio का 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


जियो के प्रीपेड प्लान्स की बात करें, तो जियो के पास 399 रुपये वाला कोई प्लान नहीं है. लेकिन 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है. जिसमें यूजर को रोज 3GB डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. यानी इस प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलेगा. लेकिन प्लान के साथ नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. इसमें यूजर को जियो ऐप्स का एक्सिस मिलेगा.