Jio, Vi और Airtel का 199 रुपये वाला Plan, रोज मिलेगा इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल्स, जानिए किसका प्लान है बेस्ट
कम पैसे में अगर ऐसा मोबाइल प्लान मिल जाए जो आपके पसंग के हर क्षेत्र को अपने आप में समेट ले, तो क्या कहने! हम आपके लिए लेकर आए हैं वी, एयरटेल और जियो के एक ऐसे ही धांसू प्रीपेड प्लान की जानकारी, जो आपको कम पैसे में देगी बहुत कुछ...
नई दिल्ली. आज स्मार्टफोन के भले ही सौ फायदे हों लेकिन इसका प्रमुख काम हमेशा आपको आपके प्रियजनों से जोड़े रखना है. फोन के इस फीचर और आपको जो कड़ी जोड़कर रखती है, वह हैं टेलीकॉम कंपनियां. आप कॉल्स या मैसेज के माध्यम से लोगों से जुड़े रहें, इसके लिए यह टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को तरह-तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करती हैं. एक दूसरे से जीतने के लिए यह कंपनियां इस तरह के सस्ते प्लान्स लाती हैं कि ग्राहक और किसी और कंपनी के पास जाए ही नहीं. आइये नजर डालें जियो, वी और एयरटेल जैसी प्रमुख कंपनियों के एक ऐसे प्रीपेड प्लान पर, जिसकी कीमत तो तीनों कंपनियों में एक है, लेकिन फायदे कुछ भिन्न हैं...
Vi का 199 वाला प्लान
वी यानी वोडाफोन आइडीया का यह प्रीपेड प्लान कुछ ऐसा है कि इसमें ग्राहक को 199 रुपये के बदले 24 दिनों के लिए रोज 1GB डाटा, अनगिनत वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. यह ही नहीं, यूजर वी मूवीज और टीवी की भी बेसिक एक्सेस का भी लुत्फ उठाया सकेगा.
Airtel का 199 वाला प्लान
एयरटेल 24 दिनों के लिए अपने ग्राहक को रोज 1GB डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनगिनत वॉयस कॉल्स दे रहा है. साथ ही, ग्राहक को विंक म्यूजिक, फ्री हैलो ट्यून्स, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम और अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. यह सब केवल 199 रुपये में मिलेगा.
Jio का 199 वाला प्लान
जियो अपने ग्राहकों को 199 में बाकी कंपनियों से कुछ ज्यादा देता है. इसकी वैधता भी 28 दिन है और 28 दिनों तक जियो रोज ग्राहक को 1.5GB डाटा, अनगिनत वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस तो देता ही है, साथ ही, जियो की सभी एप्स, जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज आदि का सब्स्क्रिप्शन भी देता है.
जियो का एक प्लान 249 रुपये का भी है. इस प्लान में आपको रोज 2GB इंटरनेट, अनगिनत वॉयस कॉल्स, रोजाना 100 एसएमएस और सभी जियो एप्स का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन है.