JioCinema ने OTTPlay Premium के साथ की पार्टनरशिप, यूजर्स को देखने को मिलेगा एक्सक्लूसिव कंटेंट
JioCinema: जियो सिनेमा ने ओटीटीप्ले प्रीमियम के साथ पार्टनरशिप की है. ओटीटीप्ले प्रीमियम एक ऐसी सर्विस है जो आपको आपके पसंद के शो और मूवीज सुझाती है. इससे यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने को मिलेगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
OTTPlay Premium: जियो सिनेमा ने ओटीटीप्ले प्रीमियम के साथ पार्टनरशिप की है. ओटीटीप्ले प्रीमियम एक ऐसी सर्विस है जो आपको आपके पसंद के शो और मूवीज सुझाती है. इससे यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने को मिलेगा. इस पार्टनरशिप से ओटीटीप्ले प्रीमियम के सब्सक्राइबर्स को जियो सिनेमा पर मौजूद बहुत सारे पॉपुलर शो और मूवीज देखने को मिलेंगे. यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कंटेंट देख सकेंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
यूजर्स को देखने को मिलेगा कंटेंट
इनमें बिग बॉस, गेम ऑफ थ्रोन्स और जियो के खास शो जैसे खलबली रिकॉर्ड्स, पीआईएलएल, गांठ समेत कई और शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक एचबीओ और पीकॉक से भी शो और मूवीज देख पाएंगे, जैसे द पेंगुइन, शिकागो पी.डी., सक्सेशन, सूट्स, द फॉल गाय और द ऑफिस.
यह भी पढ़ें - iPad और Mac के लिए Apple लाय एआई फीचर्स, जानें कैसे करेंगे आपकी मदद
पहले ऐप्स पर मिलेगा कंटेंट
जियो सिनेमा का कंटेंट पहले ओटीटीप्ले के एंड्रॉइड और आईओएस ऐप्स पर उपलब्ध होगा. इसके कुछ हफ्तों में डेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध होगा. ओटीटीप्ले प्रीमियम अब 38 से ज्यादा ओटीटी सर्विस तक एक्सेस प्रदान करता है, जिसमें 10 से ज्यादा भाषाएं और 18 से ज्यादा शैलियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - Smart TV को साफ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान
ओटीटीप्ले के सीईओ अविनाश मुदलियार ने कहा कि "जियो सिनेमा के साथ यह पार्टनरशिप ओटीटीप्ले की यात्रा में एक मील का पत्थर है. जियो सिनेमा के विशाल कंटेंट लाइब्रेरी तक पहुंच प्रदान करके, हम अपने यूजर्स की पसंद को पूरा करने के लिए अपनी कंटेंट लाइब्रेरी का विस्तार कर रहे हैं. इस एकीकरण के साथ हमें विश्वास है कि ओटीटीप्ले प्रीमियम भारत के सभी क्षेत्रों में पर्सनलाइज्ड, हाई-क्वालिटी कंटेंट प्रदान करने में बाजार को लीड करना जारी रखेगा."