किसान आंदोलन पर सरकार का बड़ा एक्शन! ब्लॉक किए 170 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स
Farmers Protest: सरकार ने किसानों के विरोध को देखते हुए करीब 177 सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. गृह मंत्रालय के अनुरोध पर आईटी कानून की धारा 69A के तहत ये अकाउंट और वेबसाइट रोके गए हैं.
Kisan Andolan: सरकार ने किसानों के विरोध को देखते हुए करीब 177 सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) ने 14 और 19 फरवरी को यह आदेश जारी किए थे. गृह मंत्रालय के अनुरोध पर आईटी कानून की धारा 69A के तहत ये अकाउंट और वेबसाइट रोके गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के कहने पर कुछ सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइटों को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके. भारत सरकार के आईटी कानून की धारा 69A के तहत उसे किसी भी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी को जनता के लिए बंद करने का आदेश देने का अधिकार है. इसी कानून के तहत जून 2020 में सरकार ने कई चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया था.
कई सोशल मीडिया पर अकाउंट अस्थाई रूप से बंद
कहा जा रहा है कि किसानों के विरोध की वजह से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, स्नैपचैट और कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ अकाउंट और वेबसाइट के लिंक बंद कर दिए गए हैं.
कुछ समय बाद अकाउंट खुलेंगे
सूत्रों का कहना है कि ये अकाउंट सिर्फ थोड़े समय के लिए बंद किए गए हैं और किसानों का विरोध खत्म होने के बाद इन्हें फिर से चालू कर दिया जाएगा.