सुरक्षा कारणों से Zoom अकाउंट करना चाहते हैं डिलीट, ये है तरीका
अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो फिर इससे तब तक दूर रहने में ही भलाई है, जब तक इसकी सिक्योरिटी पूरी तरह से पुख्ता नहीं हो जाती है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह वीडियो चैट प्लेटफॉर्म ‘ZOOM Cloud Meetings’ ने काफी तेजी से लोकप्रियता हासिल की. इसका इस्तेमाल ऑनलाइन क्लासेज, ऑफिस मीटिंग आदि में खूब होने लगा है. लेकिन इसके साथ सुरक्षा कारणों से भी यह चर्चा में रहा है. अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो फिर इससे तब तक दूर रहने में ही भलाई है, जब तक इसकी सिक्योरिटी पूरी तरह से पुख्ता नहीं हो जाती है. अगर आप अपने जूम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं, तो यह तरीका अपना सकते हैं.
- अपने ZOOM अकाउंट को पहले डेस्कटॉप पर ओपन करें और फिर साइन इन कर लें.
- इसके बाद अकाउंट मैनेजमेंट में जाने के बाद अकाउंट प्रोफाइल पर टैप करें. यहां पर आपको ‘Terminate my account’ का ऑप्शन मिलेगा.
- यहां पर ‘Yes’ बटन पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
- ZOOM को एंड्रॉयड स्मार्टफोन, आईफोन और आईपैड से डिलीट करने से पहले साइन आउट जरूर कर लें. एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स में जान के बाद एप्स ऐंड नोटिफिकेशंस में जाएं. यहां पर सभी एप्स की लिस्ट दिखेगी. यहां से इसे अनइंस्टॉल कर दें.
ये भी पढ़ें- इंटरनेट चलेगा नहीं दौड़ेगा, बस अपना लीजिए ये आसान तरीका
- अगर आईफोन या आईपैड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर होम स्क्रीन पर ZOOM ऐप आइकन पर लॉन्ग प्रेस करें. इसके बाद ‘डिलीट ऐप’ पर क्लिक करें. यह ऐप हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
LIVE TV