आईपीएल 2024 का शेड्यूल आ गया है और Kodak कंपनी ने इंडियन मार्केट में किफायती स्मार्ट टीवी की रेंज लॉन्च की है. 9 मार्च 2024 से कोडक 3 नये SE सीरीज के HD LED TV ला रही है. ये टीवी 24, 32 और 43 इंच स्क्रीन साइज में मिलेंगे. कोडक 24 इंच और 43 इंच स्पेशल एडिशन (एसई) टीवी मॉडल क्रमशः 5,999 रुपये और 14,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kodak SE Series TV Models


कोडक के स्पेशल एडिशन (एसई) सीरीज के टीवी में A35*4 प्रोसेसर लगा है. ये शानदार साउंड वाली टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिसमें 24 इंच वाले टीवी में 20 वॉट और 32और 43 इंच वाले टीवी में 30 वॉट साउंड आता है. आप इन टीवी को वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही Miracast जैसी सुविधा भी है.


32-इंच का टीवी 8,499 रुपये में


इन टीवी में 512 एमबी रैम और 4 जीबी ROM है. इनमें पहले से ही यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 और कई ऐप्स लोडेड आते हैं. 32 और 43 इंच के मॉडल बेजल-लेस हैं जबकि 24 इंच वाले मॉडल में पतली किनारें हैं. 32 इंच का टीवी इस सीरीज में सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत सिर्फ 8,499 रुपये है.


मिलेगा एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम


कोडक का 9XPRO एक प्रीमियम टीवी सीरीज है. ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें तेज प्रोसेसर (ARM Cortex A55*4 REALTEK) लगा है. शानदार आवाज के लिए इसमें डॉल्बी डिजिटल टेक्नोलॉजी और 30 वॉट का स्पीकर है. साथ ही इसमें नेटफ्लिक्स देखने के लिए बिल्ट-इन ऐप, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ 5.0 जैसी सुविधाएं भी हैं. इस सीरीज के टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है. 


मनोरंजन के लिए इसमें 6,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स आते हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, एपल टीवी, वूट, जी5, सोनी लिव और भी बहुत कुछ शामिल हैं. साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आप 5 लाख से ज्यादा टीवी शो देख सकते हैं. इस सीरीज का नया 40 इंच का टीवी सिर्फ ₹14,999 की शानदार कीमत पर मिल रहा है.