Instant Camera: फोटो खींचते ही निकल आएगी कैमरे से बाहर, पलक झपकते ही प्रिंट आउट देता है ये कैमरा
Instant Camera Online: जो लोग फोटो को डेवलप करवाने में समय नहीं चाहते हैं उनके लिए मार्केट में इंस्टेंट कैमरा मौजूद है जो बेहद किफायती तो है ही साथ ही बेहद खास भी है.
Camera With Printer: आजकल ज्यादातर लोग ऐसा स्मार्टफोन खरीदते हैं जिनमें एक दमदार कैमरा लगा हो, इससे फायदा ये होता है कि आपको कैमरा रखने की जरूरत नहीं पड़ती है, हालांकि इससे फोटोज सिर्फ क्लिक ही की जा सकती है लेकिन इनकी फिजिकल कॉपी निकलवाने के लिए आपको फोटो स्टूडियो जाना पड़ता है जिसमें काफी समय बर्बाद होता है. हालांकि आप अगर फोटो क्लिक करते ही इसका प्रिंट चाहते हैं तो अब मार्केट में आपके लिए ऐसे कैमरे आ चुके हैं जो फोटो क्लिक होते ही उसका प्रिंट दे सकते हैं. अगर आप इनमें से एक परचेज करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं.
कौन सा है ये दमदार कैमरा
जिस कैमरे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Kodak Mini Shot 2 Retro Portable Wireless Instant Camera & Photo Printer है. इस कैमरे के पीछे की तरह एक इनबिल्ट प्रिंटर लगा होता है. इस प्रिंटर से तुरंत की फोटो प्रिंट होकर बाहर निकल आती है. इसमें पलक झपकने जितना समय लगता है. ये प्रिंटर ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जो फोटोज की फिजिकल कॉपी रखना पसंद करते हैं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों को देते हैं. ये कैमरा इतना दमदार है कि बेहद ही अच्छी क्वॉलिटी में फोटोज लेता है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये 9,999 रुपये है. आम डिजिटल कैमरे की तुलना में ये काफी सस्ता है और इसमें आपको काफी सारे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
क्या है खासियत
अगर बात करें खासियतों की तो फोटो क्लिक करने के बाद आपको इस कैमरे में ये सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है कि आपको फोटो प्रिंट करनी है या नहीं. अगर आप फोटो प्रिंट नहीं करना चाहते हैं तो आप कमांड नहीं देते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि फोटो प्रिंट करने का खर्च बेहद ही कम है. इसकी रील बेहद ही किफायती होती है. इसके साथ ही जो इसकी फोटो क्वॉलिटी होती है वो बेहद ही जबरदस्त होती है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.