नई दिल्ली: कोरियन कंपनी LG अब स्मार्टफोन्स नहीं बेचेगी. कंपनी ने अब हमेशा के लिए स्मार्टफोन्स कारोबार से हटने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने कयासों को लगाम देते हुए इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. मौजूदा एलजी स्मार्टफोन यूजर्स को पोस्ट सेल सर्विस मिलती रहेगी.


LG ने की आधिकारिक पुष्टि


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दी वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक LG ने अब स्मार्टफोन कारोबार को बंद करने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि कंपनी मोबाइल निर्माण के कारोबार को बंद कर रही है. LG अब  electric vehicle components, कनेक्टेड डिवाइस, स्मार्ट होम्स (smart homes), रोबोटिक्स (robotics) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( artificial intelligence) पर फोकस करेगी.


मिलती रहेगी Post Sale Service
कंपनी ने साफ किया है कि मौजूदा LG स्मार्टफोन्स ग्राहकों को सर्विस मिलती रहेगी. हालांकि विभिन्न देशों में इसकी टाइमलाइन अलग हो सकती है. 


पिछले कई महीनों से लगाए जा रहे थे कयास
जानकारों का कहना है कि पिछले कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे कि LG अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने वाली है. हालांकि कंपनी ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी. 


नहीं बिक रहे थे LG के स्मार्टफोन्स
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पिछले कई सालों से अपने स्मार्टफोन्स की बिक्री नहीं कर पा रही थी. मौजूदा बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कंपनी कई नए स्मार्टफोन्स लाई. लेकिन ग्राहकों को ज्यादातर फोन पसंद नहीं आए. रिपोर्ट में कहा गया है कि LG को पिछले पांच सालों में काफी नुकसान हुआ है.


ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा कमाल का New Feature, फोन से कनेक्ट किए बगैर भी चलेगा ऐप


जानकारों का कहना है कि सैमसंग और LG जैसी कंपनियां कई हाई एंड स्मार्टफोन्स तैयार कर रही हैं. लेकिन महंगे होने की वजह से ज्यादातर यूजर्स इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. जबकि इनके मुकाबले सस्ते चीनी फोन्स ज्यादा बिक रहे हैं. लोग अब कम दाम पर बेहतर फोन्स पसंद कर रहे हैं.


VIDEO