Air Conditioner Life Span: आमतौर पर एक एसी 8 से 12 साल तक अच्छे से काम करता है. लेकिन अगर आप इसका सही तरीके से ख्याल रखते हैं तो यह 15 साल तक भी चल सकता है. आज के समय में मार्केट में आने वाले एसी के कंप्रेसर पर 10 साल तक की वारंटी मिलती है. ऐसे में आप 10 साल तक अपने एसी को बेधड़क इस्तेमाल कर सकते हैं. विंडो AC को 8 से 10 साल तक और स्प्लिट AC को 10 से 15 साल तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AC की  उम्र को प्रभावित करने वाले कारक
इस्तेमाल का तरीका -
अगर आप एसी को लगातार और ज्यादा घंटों तक चलाते हैं तो उसकी उम्र कम हो सकती है.
रखरखाव - नियमित रूप से सर्विसिंग करवाने से एसी की उम्र बढ़ाई जा सकती है.
पर्यावरणीय कारक - धूल, गंदगी और नमी भी एसी की उम्र को प्रभावित करते हैं. 


कब समझें कि एसी बदलने का समय आ गया है?


बिजली का खर्च - अगर आपका एसी ज्यादा बिजली खर्च कर रहा है तो आप उसे बदलने पर विचार कर सकते हैं. 
ज्यादा शोर - अगर एसी बहुत ज्यादा शोर करने लगा है तो यह भी एक संकेत है कि इसे बदलने का समय आ गया है.
ठंडक न करना - अगर एसी कमरे को ठंडा नहीं कर पा रहा है तो इसका मतलब है कि इसकी कूलिंग क्षमता कम हो गई है.
बार-बार खराब होना - अगर एसी बार-बार खराब हो रहा है और इसकी मरम्मत पर बहुत पैसा खर्च हो रहा है तो इसे बदल देना ही बेहतर होगा.
पुरानी टेक्नोलॉजी - अगर आपका एसी काफी पुराना है और इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल नहीं होता है तो आप एक नए और अधिक एनर्जी-एफिशिएंट एसी पर विचार कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - बहुत ही यूजफुल हैं WhatsApp के ये धांसू फीचर्स, यूजर एक्सपीरियंस को कर देते हैं दोगुना


एसी की उम्र बढ़ाने के टिप्स


नियमित रूप से सर्विसिंग करवाएं - साल में कम से कम एक बार एसी की सर्विसिंग करवाएं.
एयर फिल्टर को साफ करते रहें - धूल और गंदगी से भरे एयर फिल्टर एसी की परफॉर्मेंस को कम कर देते हैं.
एसी को सही तरीके से चलाएं - एसी को बहुत कम तापमान पर सेट न करें और इसे बंद करने से पहले कुछ देर के लिए फैन मोड पर चलाएं.
एसी के आसपास पर्याप्त जगह छोड़ें - एसी के आसपास पर्याप्त जगह छोड़ें ताकि हवा का प्रवाह सही से हो सके. 


यह भी पढ़ें - Gmail की स्टोरेज हो गई है फुल तो ऐसे करें खाली, नहीं छुटेंगे जरूरी मेल