Apple Event 2022 Live: iPhone 14 के चारों मॉडल हुए Launch, यहां जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 08 Sep 2022-12:12 am,

Apple iPhone 14 Live Event: Apple Event की में टिम कुक ने मच अवेटेड IPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में इस बार दमदार फीचर्स को शामिल किया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे, आपको बता दें कि इस इवेंट के दौरान Apple ने Apple Watch Series 8, Apple AirPods Pro 2 और Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया है जो अब तक के सबसे धमाकेदार फीचर्स के साथ मार्केट में आए हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Apple iPhone 14 Pro की कीमत 999 डॉलर और Pro Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होती है.  Apple ने कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. भारत की कीमतें अभी बाहर नहीं हैं, लेकिन जल्द ही सामने आएगी. भारत में एपल वॉच अल्ट्रा की कीमत 89,900 रुपये होगी. इसे आज से प्री ऑर्डर कर सकेंगे.

  • कैमरे के मामले में नहीं है कोई तोड़ 

    Apple iPhone 14 Pro के कैमरे की चर्चा हो रही है. इसमें प्राइमरी कैमरा अब 48MP का है, हालांकि शॉट के समय इमेज 12MP की है. पोर्ट्रेट के लिए इसे और अधिक अनुकूल बनाने के लिए 12MP टेलीफोटो कैमरा को 48 mm की फोकल लेंथ मिलती है, यूजर अब 48MP रिज़ॉल्यूशन पर शूट करने के लिए ProRaw का उपयोग कर सकते हैं.

  •  iPhone 14 प्रो का सबसे ब्राइट डिस्प्ले 

    2000 निट्स ब्राइटनेस पर, iPhone 14 प्रो निश्चित रूप से बाजार में सबसे चमकदार डिस्प्ले है. आईफोन 14 प्रो बेशक ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है. इसमें 16 अरब ट्रांजिस्टर हैं. यह अधिक एफिशिएंसी के लिए 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है.

  • iPhone 14 Pro के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले

    फैन्स को इंतजार था कि आईफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले कब आएगा. iPhone 14 Pro मॉडल्स के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले आ चुका है.

  • iPhone 14 Pro एक नए पर्पल कलर में शानदार लग रहा है और हां, नॉच को अब फिर से डिजाइन किया गया है और यह पिल शेप का है.

  • दो साल फ्री रहेगा Satellite फीचर 

    Apple Satellite connectivity feature को आईफोन के साथ पहले दो साल तक फ्री रख रही है. साथ ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर iPhone 14, iPhone 14 Plus फिलहाल यूएस और कनाडा के बाजारों तक ही सीमित रहेगा.

  • कितनी है कीमत

    कीमत की बात करें तो iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर है, वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर है. दोनों मॉडल को 9 सिंतबर से प्री ऑर्डर कर सकेंगे. iPhone 14 को 16 सितंबर से अवेलेबल होंगे और iPhone 14 Plus 7 अक्टूबर से.

  • Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी क्रैश डिटेक्शन मिलता है जैसा कि वॉच सीरीज 8 में देखा गया है. Apple iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS ला रहा है. आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों ही इस फीचर को सपोर्ट करेंगे. भारत में यह काम करेगा या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं है.

  • क्या है खासियत 

    आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 में 12MP+12MP कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. लेकिन ऐप्पल का कहना है कि यह मुख्य 12 एमपी कैमरा और बेहतर 12 एमपी सेल्फी कैमरा के लिए एक बड़ा सेंसर का उपयोग कर रहा है. यह बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रहा है. फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस भी मिल रहा है. Apple का कहना है कि इस बार सॉफ्टवेयर की बदौलत तीनों कैमरों में लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है. वीडियो को और अधिक स्थिर बनाने के लिए एक नया एक्शन मोड है.

    Apple eSIM को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ा रहा है. आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस US मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं है. हो सकता है कि इंडियन मॉडल में टिम ट्रे देखने को मिले.

  • iPhone 14 में जुड़ा नया महमान, लॉन्च हुआ iPhone 14 Plus; जानिए क्या है खास

    Tim Cook ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च की. पहला मॉडल iPhone 14 Plus आया, जो बिल्कुल नया मॉडल है, मिनी मॉडल की जगह इस मॉडल को पेश किया गया है. iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. लेकिन नॉच वहीं है और हां, Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर A15 बायोनिक चिपसेट से जुड़ा है. Apple इस बार iPhone 14 सीरीज में 5-कोर GPU ला रहा है.

  • Airpods Pro की खासियत 

    इसमें अल्ट्रा टच सेंसर्स मिलेंगे. यह सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलेंगे और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे. केस में स्पीकर मिलेगा. जो लो बैटरी पर इंडिकेड करेगा. इसकी कीमत 249 डॉलर है. इसकी सेल 9 सितंबर को शुरू होगी और 23 सिंतबर से अवेलेबल हो जाएगा.

  • Airpods Pro लॉन्च

    Tim Cook ने Apple Watch Series 8 के लॉन्च के बाद Airpods Pro को लॉन्च किया है. यह H2 चिप के साथ पेश किए गए हैं. इसकी साउंड क्वालिटी पर भी काम किया गया है. पहले से ज्यादा डिटेल्ड और क्लियर साउंड मिलेगा. इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले 2x नॉयज कैंसिलेशन सपोर्ट मिलेगा.

  • Apple Watch Ultra की कीमत 

    कीमत की बात करें तो Apple Watch Ultra के सभी मॉडल्स को $799 (63,686 रुपये) में लिया जा सकता है और इसकी सेल 23 सितंबर, 2022 से शुरू होगी.

  • यहां देखें लाइव अपडेट्स 

  • Apple Watch SE की खूबियां और कीमत 

    कहा गया है कि इस बार Apple Watch SE इस तरह बनी है कि कार्बन फुटप्रिन्ट 80% तक कम हो गये हैं. इस वॉच में भी मोशन सेंसर्स मिलेंगे जो क्रैश डिटेक्शन के लिए काम आएंगे. इसका डिस्प्ले भी Watch Series 8 जैसा होगया यानी 20% ज्यादा तेज. इसके फैमिली सेटअप फीचर से आप अपने बच्चे की स्मार्टवॉच को अलग से सेटअप कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो इसके GPS मॉडल को $249 में और सेल्यूलर मॉडल को $299 में खरीदा जा सकता है. सेल 16 सितंबर, 2022 से शुरू हो जाएगी.

  • Apple ने Watch Ultra को किया है लॉन्च 

    Apple Watch Ultra टाइटेनियम केस के साथ आती है. यह काफी मजबूत है. यानी हर कंडीशन में यह काम करेगी. चाहे वो तेज गर्मी हो या फिर पानी में. इसका डिजाइन भी यूनिक है. वॉच के स्पीकर्स पर काम किया गया है. साइड में बड़े स्पीकर्स मिलते हैं. यह सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक चलती है और एक्सटेंडेड बैटरी के साथ 60 घंटे तक.

  •  

  • Apple Watch Series 8 की कीमत 

    Apple Watch Series 8 की कीमत की बात करें तो ये $249 GPS मॉडल के लिए और $299 Cellular मॉडल के लिए है.

  • Apple Watch Series 8 SE एक सेकंड जनरेशन वॉच है. यह दमदार फीचर्स के साथ आती है. यह भी 16 सितंबर से अवेलेबल हो जाएगी.

  • Apple Watch Series 8 में ये खूबियां भी हैं शामिल 

    Apple Watch Series 8 में जो नया फीचर आया है वो है कार क्रैश डिटेक्शन. इसके जरिए आपको दुर्घटना से बच सकते हैं. यह दमदार बैटरी के साथ आता है. इसमें इस बार लो पॉवर मोड मिलता है. फुल चार्ज में यह 36 घंटे तक चलेगी. Watch Series 8 विदेश में इंटरनेशनल रोमिंग सपोर्ट मिलेगा. जिसकी कीमत काफी कम होगी. यानी विदेश यात्रा के समय ऐप्पल वॉच काम आने वाली है. यह सिल्वर, गोल्ड और ग्रेफाइड कलर में पेश हुई है. Apple Watch Series 8 के GPS वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (31,807 रुपये) और सेलुलर वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (39,779 रुपये) है. 16 सिंतबर से यह मार्केट में उतर जाएगी.

  • Apple Watch Series 8 हुई लॉन्च, दिखने में लगती है इतनी स्टाइलिश

    Apple Watch Series 8 ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश और जबरदस्त लग रही है. यह पानी और धूल में भी खराब नहीं होगी. Watch Series 7 की तरह कई मोड्स मिलते हैं, जो आपको फिट रखेगी. टेम्परेचर सेंसर के साथ Watch Series 8 सीरीज को लॉन्च किया गया है. 

  • Apple इवेंट शुरू टिम कुक ने ली धमाकेदार एंट्री 

    Apple Event शुरू हो चुका है और कंपनी के CEO Tim Cook ने मोर्चा संभाला है. कुक apple प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, भारतीय समयानुसार इवेंट 10:30 बजे शुरू हो चुका है. अगर आप इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Apple के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं. हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी पल पल की अपडेट ले कर आ रहे हैं.

  • IPhone 14 Pro में बढ़ेगी बेस स्टोरेज!

    iPhone 13 प्रो 128GB स्टोरेज से शुरू होता है, जो कभी-कभी पर्याप्त कम लगने लगती है ऐसे में सवाल ये है कि क्या Apple बेस स्टोरेज को दोगुना करके 256GB कर देगा? ऐसा दावा कुछ लीक्स में सामने आया है जिसमें स्टोरेज को बढ़ाने की बात कही गई है. अगर ऐसा होता है तो यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा हालांकि ऐसा होगा या नहीं इस बात पर संशय बरकरार है.

  • आईफोन 14 मैक्स को मिल सकता है नया नाम!

    जानकारी के अनुसार Apple अपने आईफोन 14 मैक्स का नाम बदल सकती है, इसके नाम से Max को हटाकर इसे Plus किया जा सकता है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी लेकिन ऐसे कुछ दावे जरूर सामने आ चुके हैं जिनमें इस बात पर काफी जोर दिया गया था. कुल मिलाकर लॉन्चिंग के बाद ही इसके बारे में कुछ पता चल पाएगा.

  • मिल सकता है फास्ट चार्जिंग फीचर 

    एक ऐसा फीचर है जिसकी इच्छा तो वैसे तो हर आईफोन यूजर को रहती है लेकिन ये फीचर सिर्फ एंड्रायड स्मार्टफोन में ही मिलता है वो है, फास्ट चार्जिंग. हालांकि ये फीचर नई iPhone 14 सीरीज में देखने को मिल सकता है. ग्राहकों को अगर ये फीचर मिल जाता है तो उनका एक्सपीरियंस पहले से काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगा. जानकारी के अनुसार आईफोन 14 प्रो में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया जा सकता है. 

  • iPhone 14 सीरीज के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च 

    आपको बता दें एप्पल इवेंट में ज्यादातर लोगों को दिलचस्पी iPhone 14 सीरीज के लॉन्च को लेकर है लेकिन इस इवेंट में अन्य कई प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी इस इवेंट Watch 8 और Airpods pro2 भी लॉन्च कर सकती है जिनमें यूजर्स को दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

  • डिजाइन में देखने को मिलेगा ये बदलाव 

    अगर बात करें डिजाइन की तो जितनी जानकारी मिली है उस हिसाब से आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में पंच होल सेल्फी कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा, इतना ही नहीं इसके साथ ही एक नोटिफायर भी इसमें ऑफर किया जाएगा जो कैमरा या माइक्रोफोन के ऑन होने पर ब्लिंक करने लगेगा. ये एक जरूरी फीचर है जो यूजर्स को पसंद आएगा.

  • यहां पर इवेंट को Live देख सकते हैं दर्शक 

    Apple इवेंट कैलीफोर्निया में Apple के मुख्यालय में चल रहा है. ऐसे में जो भी लोग इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने का रहे हैं कि आखिर इस इवेंट को आप कहां पर देख सकते हैं. दरअसल Apple की official वेबसाइट (https://www.apple.com/apple-events/) पर जाकर इस इवेंट को दर्शक लाइव देख सकते हैं. इतना ही नहीं Apple के सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक,ट्विटर और यूट्यबू से भी इवेंट को लाइव देखा जा सकता है. इस इवेंट में एप्पल प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है और इसी वजह से दुनियाभर की नजर इस इवेंट पर हैं. 

  • इतनी हो सकती है बेस मॉडल की कीमत 

    जैसा कि हमने बताया कि इस बार कंपनी iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है, ऐसे में ये मॉडल्स iPhone 14, iPhone 14 max, iPhone 14 pro और iPhone 14 pro max हो सकते हैं. इन मॉडल्स की कीमत के बारे में वैसे तो कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके बेस मॉडल की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. ये कीमत हायर मॉडल्स के हिसाब से बढ़ती जाएगी.

  • ए16 बायोनिक चिपसेट से लैस होंगे ये मॉडल 

    आईफोन 14 सीरीज के सभी मॉडल्स में आपको ए16 बायोनिक चिपसेट देखने को नहीं मिलेगा, दरअसल इसमें से सिर्फ दो ही मॉडल्स ऐसे होंगे जो लेटेस्ट चिपसेट के साथ आएंगे, कंपनी चार नए मॉडल्स उतार सकती है जिनमें से Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स में ही आपको आपको ए16 प्रोसेसर मिल सकता है. बचे हुए मॉडल्स में यूजर्स को पुरानी चिप के साथ ही संतोष करना पड़ेगा. हालांकि पुरानी चिप भी जोरदार स्पीड ऑफर करती है.

  • सिम कार्ड हो सकता है iPhone से गायब 

    iPhone 14 सीरीज को आज भारत में आज लॉन्च किया जाने वाला है, इसे लेकर काफी सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं लेकिन एक जो सबसे जरूरी बात है वो इसके सिम कार्ड से जुड़ी है, दरअसल नई सीरीज में आपको सिम निकालने और लगाने के झंझट से छुटकारा मिलने की पूरी उम्मीद है और इसकी वजह ये है कि कंपनी आईफोन 14 में e-SIM के इस्तेमाल को शामिल कर सकती है. जानकारी के अनुसार ये एक धांसू फीचर है जो iPhone 14 में शामिल किया जा सकता है. अगर ये फीचर मिलता है तो ये आईफोन यूजर्स के लिए एक दमदार एक्सपीरियंस होने वाला है और आपको बार-बार Sim Card बदलने की झंझट से आखिरकार मुक्ति मिल सकती है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link