Apple Event 2023 Live Updates: iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की धमाकेदार लॉन्चिंग, जाने कितनी है कीमत
iPhone 15 Launch Live Updates: Apple Wonderlust Event आज iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ कंपनी एयर पॉड्स pro 2, series 9 Watch और संभवतः अपनी सबसे महंगी स्मार्टवॉच, Apple Watch Ultra 2 को इस इवेंट में पेश कर सकती है.
Apple Launch live Free Streaming: 12 सितंबर का दिन दुनियाभर के यूजर्स के लिए बेहद ही खास है क्योंकि iPhone 15 सीरीज़ को आज दुनियाभर में लॉन्च किया जा रहा है. ये इवेंट भारतीय समय के अनुसार 10:30 बजे शुरू कर दिया जाएगा. इवेंट कंपनी के क्यूपर्टिनो स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है. आईफोन 15 सीरीज के साथ कई और भी दमदार लॉन्चिंग्स देखने को मिलने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं आज रात होने वाले इस बहुप्रतीक्षित इवेंट में कौन-कौन से ऐलान हों वाले हैं.
Wonderlust इवेंट में क्या होगा खास
Wonderlust में iPhone 15 लाइनअप स्टार प्रोडक्ट है और इसमें - iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल होंगे. iPhone 15 और 15 प्लस मॉडल के ग्लास बैक और एल्युमीनियम एजेस के साथ आने की उम्मीद है, हाई-ग्रेड प्रो वेरिएंट्स में टाइटेनियम डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो इसे काफी हल्का और मजबूत बनाएगा और इनकी कीमत भी ज्यादा होगी.
एप्पल वॉचेस
ऐप्पल इस साल अपनी दो वॉच लाइन्स - ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 और ऐप्पल वॉच अल्ट्रा के लिए अपडेट जारी करने की योजना बना रहा है. वॉच सीरीज़ 9 के 41 मिलीमीटर और 45 मिलीमीटर साइज़ में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जबकि वॉच अल्ट्रा 2 के 49 मिलीमीटर साइज़ में उपलब्ध होने की उम्मीद है.रिपोर्ट के अनुसार, नई वॉच लाइनों में कुछ बुनियादी डिज़ाइन परिवर्तनों के साथ, पिछले साल के मॉडल के समान दिखने की उम्मीद है. वॉच सीरीज़ 9 और वॉच अल्ट्रा 2 में स्पीड, दक्षता और सटीकता में सुधार के उद्देश्य से कई सारे बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे.
एयरपॉड्स
उम्मीद है कि Apple USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ AirPods Pro लॉन्च करेगा, जबकि अगले साल इसी तरह का AirPods Max वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है. ईयरबड्स में कोई बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड देखने की उम्मीद नहीं है, लेकिन सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से कुछ नई फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जैसे कि एयर पॉड्स को म्यूट और अनम्यूट करने की क्षमता भी इसमें देखने को मिल सकती है.
कितनी होगी iPhone 15 सीरीज की कीमत
iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों के बारे में कुछ अनिश्चितता है. कुछ लीक से पता चलता है कि वे अपनी मौजूदा कीमतों पर बने रहेंगे, जबकि अन्य का दावा है कि वे थोड़ी बढ़ सकते हैं. यदि Apple मौजूदा प्राइजिंग स्ट्रेटजी पर कायम रहता है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 15 अपनी सामान्य कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगा। iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये बरकरार रह सकती है. हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल अनुमान हैं. आधिकारिक कीमतों की घोषणा तब तक नहीं की जाएगी जब तक कि Apple iPhone 15 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च न कर दे.
कीमत को लेकर क्या है अनुमान
iPhone 15 Pro और Pro Max/Ultra की कीमतें प्रो मॉडल की कीमत में 100 डॉलर और प्रो मैक्स के लिए 200 डॉलर बढ़ सकती हैं. iPhone 15 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से बढ़कर 1,39,900 रुपये हो सकती है. यह बढ़ोतरी 10,000 रुपये की है, जो पिछले साल की तुलना में 7.8% की वृद्धि है. iPhone 15 Pro Max/Ultra की कीमत $1,099 से बढ़कर $1,299 हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो iPhone 15 Pro Max की भारत में कीमत 1,39,900 रुपये से बढ़कर 1,59,900 रुपये हो सकती है. यह बढ़ोतरी 20,000 रुपये की है.
नवीनतम अद्यतन
Apple Event 2023 Live Launch: जानें कौन से प्रोडक्ट हुए लॉन्च और कितनी है इनकी कीमत
Apple Watch SE- 249 डॉलर
Apple Watch 9- 399 डॉलर
Apple Watch Ultra 2- 799 डॉलर
iPhone 15- 799 डॉलर
iPhone 15 Plus- 899 डॉलर
iPhone 15 Pro- 999 डॉलर
iPhone 15 Pro Max- 1199 डॉलर
iPhone 15 Pro में होगी दमदार फोटोग्राफी
iphone 15 Launch Live: अगर बात करें कैमरा की तो आईफोन 15 प्रो में बेस्ट कैमरा सिस्टम मिलेगा. यह 7 कैमरा की शक्ति देगा. इस बार आईफोन 15 प्रो में 48 मेगा पिक्सेल कैमरा मिलेगा जो कहीं ज्यादा एडवांस होगा. यह हाई रेजोल्यूशन फोटोस खींचने में सक्षम होगा. यह नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड को बेहद ही खास बनाएगा. यह कैमरा छोटी सी छोटी डिटेल को बेहद ही दमदार तरीके से कैप्चर करता है, इसमें जो फोटोनिक इंजन दिया जा रहा है वह कलर्स को बेहतरीन तरीके से कैप्चर करता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा और 12 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा.
15 प्रो में यूएसबी 3 केबल मिलेगी जो फास्ट ट्रांसफर और चार्जिंग स्पीड प्रोवाइड करेगी. अब इसकी मदद से आप तुरंत ही शूट करके वीडियो और फोटोस को ट्रांसफर कर पाएंगे. आप एक एक्सटर्नल स्टोरेज ड्राइव में डायरेक्टली फोटोस और वीडियो को सेव कर सकते हैं.
iPhone 15 Pro की कीमत
iphone 15 Launch Live: अगर बात करें कीमत की तो आईफोन 15 प्रो मॉडल को 999 डॉलर में खरीदा जा सकेगा. वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1199 डॉलर में खरीदा जा सकेगा.
गेमिंग एक्सपीरियंस होगा बेहतरीन
iphone 15 Launch Live: A17 Pro चिपसेट और नए जीपीयू के साथ iPhone 15 Pro की गेमिंग और भी ज्यादा रियलिस्टिक हो जाएगी और ये काफी डीटेल्ड हो जाएगी.
iPhone 15 Pro की लॉन्चिंग शुरू
iphone 15 Launch Live: iPhone 15 Pro में टाइटेनियम डिजाइन इसे हल्का बनाएगा साथ ही इसमें एक ऐक्शन स्विच मिलेगा, इसमें Super Display XDR Retina Display मिलेगा. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगा जो इसे बेहद खास बनाता है. आईफोन 15 प्रो में ग्राहकों को a17 प्रो चिप मिलेगी जो की एक 3 नैनोमीटर चिप है. यह किसी भी डेस्कटॉप से बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगी. दुनिया भर के किसी भी स्मार्टफोन से इसकी परफॉर्मेंस कहीं ज्यादा तेज होगी. यह 35 ट्रिलियन ऑपरेशंस पर सेकंड कर सकती है. स्पीच लॉस को काम करने के लिए यह आर्टिफिशियल वॉइस भी जनरेट कर सकती है. आईफोन 15 प्रो में ग्राहकों को टाइप सी कनेक्टर भी मिलेगा. इसमें प्रो क्लास जीपीयू मिलेगा, यह 20% तेज कम करने में सक्षम है. यह गेम्स को बेहद ही डिटेलिंग में दिखने में मददगार साबित होगा.
कितनी होगी iphone 15 और iphone 15 प्लस की कीमत
Apple Event 2023 Live: कीमत की बता करें तो iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर्स और iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर्स होगी.
बायोनिक 16 चिपसेट देगा बेहतरीन परफॉर्मेंस
Apple Event 2023 Live: इसमें a16 बायोनिक चिप दी जाएगी जो इसकी बैटरी लाइफ को बढ़ाती है और पूरा दिन आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. आईफोन 15 प्लस में बड़ी बैटरी दी जाएगी. आईफोन 15 में बेहतरीन वायरलेस फीचर्स दिए जाएंगे. इससे वीडियो स्ट्रीमिंग बेहतर हो जाएगी.
iPhone 15 की लॉन्चिंग शुरू
Apple Event 2023 Live: आईफोन 15 में डायनैमिक आइलैंड दिया जाएगा जो फ्लूइडली एक्सपेंड करेगा. यूजर्स आसानी से अपने म्यूजिक और डायरेक्शन को डायनेमिक आयरलैंड से कंट्रोल कर सकते हैं. आप अपनी पिज़्ज़ा डिलीवरी और और लाइव मैच को इस पर ट्रैक कर सकते हैं. सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले पर डायनेमिक आईलैंड और भी ज्यादा बेहतरीन नजर आएगा. इसमें डॉल्बी विजन भी देखने को मिलेगा जो विजुअल एक्सपीरियंस को कहीं ज्यादा बेहतर बनाएगा. 6.7 " और 6.1" इंच जोकि आईफोन 15 प्लस तो वही आईफोन 15 के लिए लागू होगा. इसके गिलास में सेरेमिक शील्ड मिल जाएगी जो इसे मजबूती प्रदान करेगी. इस मॉडल में 75 परसेंट रीसाइकिल्ड एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दमदार कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लेंस दिया गया है.
Apple Watch Ultra 2 हुई लॉन्च
Apple Event 2023 Live:आपको बता दें कि एप्पल वॉच अल्ट्रा भी धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च की जा चुकी है जो 95% रीसाइकिल्ड मटीरियल से बनी हुई है.
कितनी है नई Watch सीरीज 9 की कीमत
Apple Event 2023 Live: आपको बता दें कि एप्पल वॉच ऐसी 249 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हो रही है वहीं एप्पल वॉच अल्ट्रा 799 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो रही है.
Apple Watch Series 9 है पहला कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट
Apple Event 2023 Live: एप्पल वॉच सीरीज 9 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, इसमें प्रेसीजन फंडिंग फॉर आईफोन फीचर मिलेगा इसके साथ ही कंपनी ने इसमें s9 चिपसेट ऑफर किया है. एप्पल वॉच में आपको ऑन डिवाइस सिरी, नया जेस्चर कंट्रोल, 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ही सिरी हेल्थ क्वेरीज, एडवांस्ड साइकिल ट्रैकिंग मिलेगा.
Apple Watch Series 9 है पहला कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट
Apple Event 2023 Live: Apple watch series 9 कंपनी का पहला कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट है जिसे बनाने के लिए पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है क्योंकि इसे पूरी तरह से रीसाइकिल्ड मटीरियल से तैयार किया गया है.
साल 2030 से Apple हो जाएगी कार्बन न्यूट्रल
Apple Event 2023 Live: साल 2030 से एप्पल पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा जो दुनिया के पर्यावरण को देखते हुए एक अच्छा कदम है. कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को रीसाइकिल्ड मटेरियल से तैयार करेगी जिससे पदार्थ भी आसानी से मिल जाएगा साथ ही साथ पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की बैटरी के लिए 100 परसेंट रीसाइकिल्ड कोबाल्ट का इस्तेमाल करेगी.
ऐसी दिखे Apple Watch Series 9, कई कलर ऑप्शंस होंगे शामिल
Apple Event 2023 Live: एप्पल वॉच सीरीज 9 कई कलर ऑप्शंस में देखने को मिलेगी और इसमें दमदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है साथ ही साथ एक मजबूत डिजाइन भी दिया गया है.
Apple Watch सीरीज 9 अगले महीने से मिलेगी
Apple Event Launch Live: एप्पल 9 सीरीज कई कलर ऑप्शंस में आएगी और स्टेनलेस स्टील डिजाइन कोक प्रेजेंट करेगी जो मजबूत होने के साथ-साथ बेहद ही प्रीमियम भी नजर आता है. यह आपकी फिटनेस का ध्यान तो रखेगी ही साथ ही साथ इसमें डेली लाइफ से जुड़े हुए तमाम फीचर्स आपको दिए जाएंगे.
Apple Watch सीरीज 9 की लॉन्चिंग हुई शुरू
Apple event launch live: एप्पल वॉच सीरीज 9 में एडवांस वर्कआउट मैट्रिक्स, स्लीप स्टेज जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. इसमें s9 चिपसेट मिलेगा. इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा, ये जेस्चर कंट्रोल फीचर, ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, जायरोस्कोप जैसे फीचर्स ऑफर करेगी. इसमें डबल टैप कंट्रोल फीचर ही यूजर्स को देखने को मिलेगा.
दर्शकों की धड़कने बढ़ाने को तैयार टिम कुक
Apple event launch live: Tim Cook के आते ही लोगों की धड़कनें और तेज हो गई हैं क्योंकि अब जिस आईफोन 15 का लोग सालों से इंतजार कर रहे थे उसकी लांचिंग अब चंद मिनट में शुरू हो जाएगी और इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइज कुछ मिनट में ही सबके सामने आ जाएंगे.
स्टेज पर पहुंचे टिम कुक ने किया Wonderlsust का धमाकेदार आगाज
Apple Event Launch Live: वडरलस्ट इवेंट का धमाकेदार आगाज कर दिया है. इस इवेंट में आईफोन 15 की लॉन्चिंग पर दुनिया भर की नज़रें टिकी हुई है इसके साथ ही कई अन्य मच अवेटेड प्रोडक्ट्स को भी इस इवेंट में पेश किया जा सकता है.
Watch 9 Series की लॉन्चिंग का अनुमान
Apple Event Launch 2023 Live: जानकारी के अनुसार Wonderlust के दौरान iPhone 15 लाइनअप के साथ नई एप्पल वॉच सीरीज पर भी दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. Apple Watch Series 9 और Apple watch ultra 2 इस लॉन्चिंग में शामिल किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं Apple Watch SE 2 का सक्सेसर भी मार्केट में उतारा जा सकता है. इन सभी की परफॉर्मेंस और डिजाइन में कुछ बड़े बदलावों की उम्मीद है.
iPhone 15 लाइनअप में चार मॉडल्स होंगे लॉन्च
Apple Event 2023 Live Launch: वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी iPhone 15 लाइनअप के 4 मॉडल्स उतारेगी जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. जानकारी के अनुसार iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra के नाम से भी लॉन्च किया जाएगा क्योंकि इसमें फीचर्स सालों से लॉन्च हुए पुराने आईफोन्स मॉडल्स से कहीं ज्यादा हाईटेक और यूनीक होने वाले हैं. इसमें एलुमिनियम एजेस के अलावा पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिलेगा.
भारत में तैयार हो रहे iPhone 15 मॉडल्स
iPhone 15 Launch Live: जानकारी के अनुसार iPhone 15 की असेंबली भारत में शुरू हो चुकी है और लॉन्चिंग के फौरन बाद ये भारत में Apple स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए तैयार रहेंगे और ग्राहकों को इनका इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Apple iPhone 15 Pro मॉडल्स में मिलेगा टाइटेनियम फ्रेम
Apple iPhone 15 Pro मॉडल्स में इस बार स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम फ्रेम दिए जाने की उम्मीद है. टाइटेनियम कहीं ज्यादा मजबूत है और यह फोन की मजबूती को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा जिससे आपका फोन मेजर डैमेज से बच जाएगा. टाइटेनियम महंगा भी है. टाइटेनियम फ्रेम स्टेनलेस स्टील की तुलना में काफी हल्का है और इससे आईफोन 15 प्रो को हल्का रखने में मदद मिलेगी. टाइटेनियम डैमेज प्रूफ धांतु है, ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन गिरता है तो इस पर किसी तरह की डैमेज देखने को नहीं मिलेगी.
सोशल मीडिया दिग्गज एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट से पहले लाइक बटन में बदलाव किया है, वंडरलस्ट इवेंट के दौरान X के लाइक और अनलाइक बटन को दबाने पर ये एनिमेशन्स दिखाई देंगे.
Apple उतारेगा मेड इन इंडिया स्मार्टफोन
Apple भारत में बने iPhone को चीन में बने iPhone के साथ लॉन्च करेगी. आज इंडिया में बने आईफोन्स को इंडिया अलग-अलग जगहों पर लॉन्च किया जाएगा. तमिलनाडु स्थित Foxconn फैक्ट्री में iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है.
लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले कंपनी के सीईओ टिम कूक ने 'X' पर ट्वीट किया है कि समय लगभग आ चुका है! जल्द मिलते हैं!
iPhone 15 Pro Max में मिलेगा परिस्कोप कैमरा
आज आईफोन 15 लाइनअप के 4 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे जिनमें से iPhone 15 Pro Max में परिस्कोप Camera मिलने की उम्मीद है, ये एक खास तकनीक पर आधारित है जिसका इस्तेमाल सबमरीन में किया जाता है. इस कैमरा की बदौलत यूजर्स 6x जूम करने में सक्षम होंगे, हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये 10x ज़ूम करने में सक्षम हो सकता है. नई तकनीक स्पष्ट रूप से कैमरा ब्लॉक के अंदर अधिक जगह लेगी, जिसका अर्थ है कि ऐप्पल को नए सेंसर को फिट करने के लिए अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो कैमरे की स्थिति को बदलना पड़ेगा, साथ ही कैमरा बम्प का आकार 5 गुना तक बढ़ाना होगा.
iPhone 15 Launch Live Updates: यहां पर लाइव देख सकते हैं पूरा इवेंट
Apple के Wanderlust इवेंट को आप घर बैठकर लाइव देख सकते हैं और हर लॉन्चिंग पर नजर रख सकते हैं. इवेंट भले ही कंपनी के Cupertino स्थित हेडक्वॉटर में ऑर्गेनाइज किया जाएगा, लेकिन यूजर्स इस LIVE इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Apple.in पर या फिर कंपनी के YouTube चैनल पर देख सकते हैं.