Tech Updates: BSNL दे रहा हैं ऐसे खास ऑफर्स जो कर देंगे Jio-Airtel-Vi की छुट्टी, यहां पढ़ें टेक की बाकी खबरें

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 06 Aug 2022-5:39 pm,

Technology Updates: टेक की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता रहता है! Apple Watch Series 8 की डिजाइन को लेकर नए खुलासे हुए हैं, Motorola का नया फोल्डेबल फोन Samsung को टक्कर देने आ रहा है और Vodafone Idea ने अपने 5G नेटवर्क प्लान्स के बारे में कुछ अहम बातें बताई हैं. इस तरह के और लेटेस्ट टेक अपडेट्स पाने के लिए, पढ़िए Live Blog..

Latest Tech News: टेक की दुनिया में हर घंटे कुछ न कुछ नया होता रहता है. Apple Watch Series 8 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानना हो या ये पता करना हो कि Vi कब और कितने में 5G सेवाएं जारी करेगा, Amazon Great Freedom Festival Sale 2022 के बेस्ट ऑफर्स क्या हैं और Motorola के फोल्डेबल स्मार्टफोन, Moto Razr 2022 की लॉन्च डेट क्या है.. ये सब और कई दूसरी लेटेस्ट टेक खबरें पढ़ें, Zee News Hindi के Live Blog पर..

नवीनतम अद्यतन

  • BSNL का बंपर धमाका, मिल रहे हैं ऐसे खास ऑफर्स जो कर देंगे Jio-Airtel-Vi की छुट्टी!

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के चलते बीएसएनएल (BSNL) ने कई सारे खास ऑफर्स अपने यूजर्स के लिए जारी किये हैं, जिनका फायदा 15 अगस्त से उठाया जा सकता है और ये सीमित समय के लिए ही जारी किये जा रहे हैं. पहले प्रोमोशनल ऑफर के तहत अगर यूजर 150 रुपये के टॉप-अप प्लान से रिचार्ज करवाता है तो उसे 150 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इस ऑफर का लाभ 15 अगस्त, 2022 से 21 अगस्त, 2022 के बीच ही लिया जा सकता है. 

  • Kids Phone: इस फोन से मम्मी-पापा को तुरंत कॉल कर सकते हैं 4-5 साल के बच्चे, नहीं पड़ती नंबर डायल करने की जरूरत

    जिस फोन के बारे में हम बात कर रहे हैं वो अमेजन पर उपलब्ध है. इसका नाम Easyfone Star किड्स फोन है. ये फोन मार्केट में मौजूद किसी अन्य स्मार्टफोन से काफी अलग है. ज्यादातर पेरेंट्स ने इस बारे में सोंचा भी नहीं होगा लेकिन अब मार्केट में ये फोन उतारा जा चुका है. ये आकार में छोटा है साथ ही वजन में बेहद हल्का है. किसी बच्चे के लिए अन्य फोंस की तुलना में इसे इस्तेमाल कर पाना कहीं ज्यादा आसान होता है. 

  • WhatsApp New Features: हैकर्स के छक्के छुड़ाने WhatsApp पर आने वाला है यह कमाल का फीचर, अब हैक नहीं होगा आपका अकाउंट!

    रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से वॉट्सएप अकाउंट हैक होने के कई मामले सामने आ रहे थे. इसे देखते हुए कंपनी ने इस पर लगाम लगाने के लिए एक फीचर पर काम शुरू किया. वॉट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo के मुताबिक, टीम ने जिस पर काम किया है उसे लॉगिन अप्रूवल फीचर (Login Approval Feature) नाम दिया गया है. यह टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Steps Verifications) पर आधारित होगा. अभी इसकी टेस्टिंग जोरों पर चल रही है और बीटा वर्जन 2.22.17.22 को इसलिए रोलआउट भी किया गया है. टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे जल्द ही आम यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.

  • Oppo Watch 3 सीरीज अगस्त में होगी लॉन्च, दमदार Snapdragon प्रोसेसर से है लैस

    Oppo Watch 3 सीरीज को चीन में 10 अगस्त को अनवील कर दिया जाएगा. कंपनी के तरफ से इसका खुलासा कर दिया गया है. ये स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस होगी जो परफॉर्मेंस को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। इसका डिजाइन भी लीक हो गया है जो मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि ये डिजाइन बेहद ही यूनीक है साथ ही दमदार भी है. 

  • Xiaomi, Vivo और Oppo को टेंशन देने आया ये धाकड़ Waterproof Smartphone! झटपट होगा फुल चार्ज; जानिए कीमत

    आइए जानते हैं TD Tech M40 5G की कीमत और फीचर्स. यह 3,599 युआन (42,211 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ 11 अगस्त से बिक्री पर जाएगा. 8GB रैम और 128GB मॉडल वाले बेस मॉडल की कीमत 3,599 युआन (42,173 रुपये) है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,999 युआन (46,842 रुपये) है.

  • Sony ने लॉन्च किए अंगूठी जैसा दिखने वाले स्टाइलिश Earbuds, तगड़ी बैटरी और मस्त डिजाइन; जानिए कीमत

    Sony LinkBuds ने इस साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में शुरुआत की. वे अब भारत आ चुके हैं. TWS इयरफोन प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी का कहना है कि डिजाइन यूजर के लिए 'नेवर ऑफ' पहनने का अनुभव प्रदान करता है. Sony LinkBuds की कीमत 19,990 रुपये है, लेकिन प्री-बुक करने वाले ग्राहक 4 अगस्त से 12 अगस्त तक 12,990 रुपये की रियायती कीमत पर TWS इयरफोन प्राप्त कर सकते हैं. ऑडियो डिवाइस को सफेद और काले रंगों में पेश किया गया है और इसे सोनी रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ देश भर के प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों से 13 अगस्त से खरीदा जा सकता है.

  • लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे स्टाइलिश Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- 'पहली-पहली बार मोहब्बत हुई है...'

    नूबिया (Nubia) ने अभी हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की रेड मैजिक 7एस सीरीज (Red Magic 7S Series) के एक नए लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की घोषणा की है. यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से लैस है जिसे 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है जिसमें FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. पीछे की तरफ, इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन 5,000mAh के बड़े बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 135W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. नए मॉडल की कीमत 6,499 युआन (76,103 रुपये) है और यह वर्तमान में चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है.

  • OMG! Samsung ने गुपचुप तरीके से कम की इस Smartphone की कीमत; बिक रहा सिर्फ 10 हजार में

    Samsung Galaxy F22 के दोनों वेरिएंट की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है. Samsung Galaxy F22 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 14,499 रुपये है. अब, उपभोक्ता 4GB RAM + 64GB स्टोरेज को 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 12,499 रुपये में. ये स्मार्टफोन डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में आते हैं. दिलचस्प बात यह है कि ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 1000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

  • POCO X4 Pro 5G Deal: इस धांसू 5जी स्मार्टफोन जितना डिस्काउंट नहीं मिलेगा आपको, Flipkart दे रहा है तगड़ा ऑफर

    POCO स्मार्टफोंस ना सिर्फ किफायती हैं बल्कि इनका डिजाइन और फीचर्स भी काफी पसंद किए जाते हैं. इस कंपनी के एक पॉपुलर 5जी स्मार्टफोन X4 Pro 5G पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीदने पर तगड़ी डील हासिल कर सकते हैं. POCO X4 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ग्राहकों को इस दमदार स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है.

  • Realme लॉन्च कर रहा 10 हजार रुपये से सस्ता 5G Smartphone! जानिए फीचर्स और Launch Date

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधिकारिक तौर पर पता चल चुका है कि रियलमी के नए 5G स्मार्टफोन, Realme 9i 5G को कब लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को '5G Rockstar' के नाम से मार्केट किया जा रहा है और आधिकारिक पोस्टर के हिसाब से इस स्टाइलिश स्मार्टफोन को 18 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है. 

  • Amazon Great Freedom Festival: कम है बजट तो ये स्मार्टफोन डील्स हैं आपके लिए बेस्ट! जानिए जबरदस्त ऑफर्स

    देश के सबसे बड़े और पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक, अमेजन (Amazon) पर आज यानी 6 अगस्त, 2022 से अमेजन गररेयत फ्रीडम फेस्टिवल सेल (Amazon Great Freedom Festival Sale) की शुरुआत हो चुकी है. 10 अगस्त, 2022 तक चलने वाली इस सेल में आप अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है, तो हमारे पास आपके लिए पांच ऐसी जबरदस्त स्मार्टफोन डील्स हैं, जिनमें कम कीमत में आपको टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे..

  • Apple Watch Series 8: Apple Watch की डिजाइन ने फैन्स को बनाया दीवाना! देखकर बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना..'

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्पल (Apple) की नई स्मार्टवॉच, Apple Watch Series 8 को लेकर कई सारे नए फीचर्स सामने आए हैं. आपको बता दें कि लीक्स में इस वॉच की डिजाइन, इसके कलर ऑप्शन्स और कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है. यहां फिलहाल इस स्मार्टवॉच सीरीज के केवल बेस वेरिएंट की बात की जा रही है. मार्केट में इस वेरिएंट का टाइटेनियम मॉडल नहीं आएगा. 

  • Moto Razr 2022: Samsung की खटिया खड़ी करने आ रहा Motorola का फोल्डेबल Smartphone, जानिए Launch Date और सबकुछ

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो के जनरल मैनेजर चेन जिन (Chen Jin) ने Moto Razr 2022 का एक नया टीजर शेयर किया है जिसमें यह बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 11 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया जा रहा है. टीजर में समय दोपहर के 2 बजे बताया गया है जो चीन के हिसाब से हो सकता है. Moto Razr 2022 के साथ ही Moto Edge X30 Pro भी लॉन्च हो रहा है और लॉन्च ईवेंट के तुरंत बाद इन फोन्स को सेल के लिए उपलब्ध किया जा सकता है.

  • 5G Services India: Vodafone Idea की 5G सेवाओं की कीमत जान यूजर्स को लगा तगड़ा झटका! आप भी जानिए

    काफी समय से भारत में 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन्स चल रहे हैं जिसके लिए सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां कम्पीट कर रही हैं. हर कंपनी अब अपने खरीदे स्पेक्ट्रम के हिसाब से बता रही है कि कब और कैसे वो 5G सेवाओं को जारी करने वाले हैं. इसी तरह, प्राइवेट टेलीकॉम ऑकम्पनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi) ने बताया है कि उनका 5G सेवाओं का प्लान (Vi 5G Plan) कैसा होगा, कीमत कितनी होगी और किन जगहों पर ये सेवाएं जारी की जाएंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link