Tech Update: 15 हजार रुपये में घर लें आयें ये 5G Smartphone! फीचर्स ऐसे कि खरीदे बिना रह नहीं सकेंगे आप
Tech Latest Updates: जी न्यूज हिंदी के डेली टेक अपडेट में आपका स्वागत है. हम इस Live Blog में हर दिन आपको टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़ी खबरों के बारे में बताते रहेंगे. टेक की खबरें पढ़े के लिए आप हमारे टेक्नोलॉजी सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं.
Latest Technology Updates: अब आप 5G Sim Card को घर बैठे मंगवाना चाहते हैं साथ ही इसका प्रोसेस जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे, साथ ही सिर्फ 12 मिनट में चार्ज होने वाला 200 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो गया है. iPhone 14 Pro मिल रहा सिर्फ 15,000 रुपये की कीमत पर. Vivo का ये स्मार्टफोन मार्केट में मचा रहा है तहलका. टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे इस लाइव ब्लॉग में...
नवीनतम अद्यतन
तहलका मचाने आया 15 हजार रुपये का ये 5G Smartphone! फीचर्स ऐसे कि खरीदे बिना रह नहीं सकेंगे आप
आपको बता दें कि Infinix Hot 20 5G को फिलहाल 4GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन के इस सिंगल वेरिएंट की कीमत 179.9 डॉलर है यानी भारत में लगभग 15 हजार रुपये. ब्लास्टर ग्रीन, रेसिंग ब्लैक और स्पेस ब्लू, तीन रंगों में उपलब्ध Infinix Hot 20 5G को AliExpress से खरीदा जा सकता है.
Flipkart Sale: फिर आई धांसू सेल, सिर्फ 40 हजार रुपये में मिल रहा iPhone13! अब भी चूक गए तो पछताएंगे
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट हर साल बिग बिलीयन डे सेल (Flipkart Big Billion Days 2022) लेकर आती है, जिसमें तमाम तरह के प्रोडक्ट्स पर शानदार डील ऑफर की जाती हैं. इस साल भी फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डे सेल लेकर आई थी, जिसमें आईफोन13 पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया गया था.
Motorola ने लॉन्च किया 11 हजार रुपये से सस्ता Smartphone! दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में एक बेहद सस्ता, स्टाइलिश और कमाल के फीचर्स वाला स्मार्टफोन, Moto E32 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 11 हजार रुपये से कम में 50MP के मेन सेंसर वाला कैमरा सेटअप, अच्छी डिजाइन और कई सारे शानदार स्पेसिफिकेशन्स दिए जा रहे हैं. इस फोन को यूरोप में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे भारत में भी पेश कर दिया गया है.
Flipkart Big Dussehra Sale: 150 रुपये से कम में खरीदें Samsung का 24 हजार रुपये का 5G स्मार्टफोन, हाथ से जानें न दें ये गजब का ऑफर
Flipkart Big Billion Days Sale को खत्म हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अब इस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर एक और सेल की शुरुआत हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 अक्टूबर, 2022 से फ्लिपकार्ट पर एक खास दश्हेरा सेल, फ्लिपकार्ट बिग दश्हेरा सेल (Flkipkart Big Dussehra Sale) चल रही है जो 8 अक्टूबर, 2022 तक लाइव रहेगी. इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स समेत कई सारे प्रोडक्ट्स और यहां तक फ्लाइट टिकट्स भी सस्ते में मिल जाएंगे. आइए जानते हैं कि इस सेल से आप सैमसंग के 5G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy F23 5G को 150 रुपये से कम में किस तरह खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असली कीमत 23,999 रुपये है..
iPhone 14 Plus को लेकर सबसे बड़ा ऐलान! ग्राहकों की आज से हो जाएगी चांदी, जानें किन खासियतों से है ये लैस
Apple iPhone 14 Plus की पहली सेल का ऐलान किया जा चुका है और इसकी बिक्री आज यानी 7 अक्तूबर से शुरू कर दी जाएगी. जो भी ग्राहक इस धांसू स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बेताब हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को कंपनी ने लॉन्च किया था लेकिन इनमें से Apple iPhone 14 Plus को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स पहले से ही सेल पर हैं लेकिन आखिरकार अब ग्राहक इस बचे हुए स्मार्टफोन को भी खरीद पाएंगे और अपने पुराने स्मार्टफोन को इससे अपडेट कर पाएंगे.
ऐसा ऑफर न मिलेगा दोबारा! Samsung का Flip और Fold फोन बिक रहा सबसे सस्ते में; कीमत जानकर झूम उठेंगे आप
Samsung Galaxy Z Flip 3 को आगामी फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) के दौरान एक अविश्वसनीय ऑफर मिलने के लिए तैयार है. फ्लिप 3, जिसे हाल ही में गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला है, लंबे समय से दरकिनार कर दिया गया है और आखिरकार कुछ सुर्खियों में आ रहा है.
Diwali Offer: घर को Disco Club बनाने आया धांसू Soundbar, Flipkart पर बिक रहा इतने सस्ते में
Mivi Fort S200 साउंडबार भारत में लॉन्च हो गया है. यह ब्रांड का लेटेस्ट 'मेड इन इंडिया' साउंडबार है. कंपनी ने लेटेस्ट पेशकश के साथ अपनी ऑडियो रेंज का विस्तार किया है. Fort S200 एक कम कीमत वाला साउंडबार है जो धमाकेदार फीचर्स से लैस है. Mivi Fort S200 को ब्लैक कलर में पेश किया गया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है. हालांकि, यह फ्लिपकार्ट से दिवाली सेल के एक हिस्से के रूप में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.दिलों को कायल करने आया OPPO का सस्ता Smartphone, देखकर आप भी कहेंगे- लाखों हैं मगर तुमसे यहां कौन हसीन है.
OPPO A77s कल भारत में लॉन्च हो गया है. यह पिछले महीने देश में लॉन्च हुए OPPO A77 का अपग्रेडेड वेरिएंट है. लेटेस्ट पेशकश नियमित मॉडल के समान डिजाइन को बरकरार रखती है लेकिन महत्वपूर्ण हार्डवेयर उन्नयन पैक करती है. OPPO A77s 18,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में आता है. OPPO A77s के डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है. केवल 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए OPPO A77s की कीमत 17,999 रुपये है. इसे सनसेट ऑरेंज और स्टाररी ब्लैक रंगों में पेश किया गया है और इसे 7 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है.
Free 5G Sim Card सीधा आ जाएगा आपके घर, Online मिनटों में हो जाएगी इसकी बुकिंग
अगर आप Jio का 5G सिम कार्ड घर मंगवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अब पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. दरअसल अब आप फ्री में ही Jio का सिम कार्ड बुक कर सकते हैं और कंपनी की 5जी सर्विस भी शुरू होने वाली है तो ग्राहक अब आसानी से घर पर 5G सिम कार्ड मंगवा पाएगे. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री सिम कार्ड होम डिलीवरी ऑफर शुरू किया हुआ है. इस ऑफर की बदौलत आप ऑनलाइन ही सिम कार्ड चुन सकते हैं और इसे अपने घर पर मंगवा सकते हैं.