Apple AirPods को चोरी होने से बचाने के लिए शख्स ने किया ऐसा जुगाड़, देखकर आप भी हंस पड़ेंगे
ऐप्पल प्रोडक्ट के चोरी होने की समस्या से निपटने के लिए, X पर एक यूजर ने अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने असली Apple AirPods पर Micromax का लोगो लगा दिया. ये ट्रिक इसलिए कारगर हो सकती है क्योंकि नकली चीजें काफी आम हैं और चोर शायद नकली AirPods चुराना पसंद करेंगे.
Apple के सामानों की इतनी डिमांड है कि उन्हें बेचने पर भी अच्छी रकम मिल जाती है. इस वजह से, चोर अक्सर Apple के फोन चुरा लेते हैं. खासकर, स्कूटर या बाइक सवारों द्वारा iPhone छीनने की घटनाएं आम हो गई हैं. चुराए गए फोन फिर कम दाम पर काले बाजार में बेच दिए जाते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए, X पर एक यूजर ने अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने असली Apple AirPods पर Micromax का लोगो लगा दिया. ये ट्रिक इसलिए कारगर हो सकती है क्योंकि नकली चीजें काफी आम हैं और चोर शायद नकली AirPods चुराना पसंद करेंगे.
खोज निकाला चोरी से बचाने का अनोखा तरीका
टेक्नोलॉजी से जुड़ी कुछ चीजें चुरा लेना आम बात है, लेकिन एक शख्स ने अपने चालाक दिमाग से अपने Apple AirPods को चोरों से बचाने का अनोखा तरीका खोज लिया है. आप यकीन नहीं मानेंगे, उन्होंने अपने AirPods पर सिर्फ Micromax का लोगो लगा दिया. इस शख्स को सोशल मीडिया पर 'बेक्ड समोसा' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपने इस टिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा.
ऐसे आया आइडिया
अपने AirPods को चोरों से बचाने का अनोखा तरीका अपनाने वाले बेक्ड समोसा ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि उन्हें ये आइडिया कहां से मिला. दरअसल, जब उन्होंने अपने AirPods खरीदे थे, तब Apple ने उन्हें खास डिजाइन या नाम बनवाने की सुविधा दी थी. आमतौर पर लोग अपने नाम या कोई पसंद की चीज बनवाते हैं, लेकिन बेक्ड समोसा ने कुछ अलग ही सोचा. उन्होंने अपने AirPods के केस पर Micromax का लोगो बनवा लिया.
'बेक्ड समोसा' ने बताया कि आखिर उन्हें ये आइडिया आया कहां से. उन्होंने बताया कि 'जब मैंने ये AirPods खरीदे थे, उस वक्त मैं NCR में रहता था. वहां मेरे कई दोस्तों के फोन चोरी हो चुके थे. मैंने तो यहां तक देखा है कि बीच सड़क पर बाइक सवार बदमाश लोगों के फोन छीन लेते हैं. गनीमत है कि अभी तक मेरा कुछ नहीं गया.' अपने वायरल पोस्ट में इस 23 साल के लड़के ने अपने AirPods की फोटो शेयर की थी, जिनपर मुक्का ताली का निशान बना हुआ था. इस डिजाइन की वजह से ये बिल्कुल Micromax के प्रोडक्ट जैसे दिख रहे थे. उन्होंने लिखा था, 'मैंने अपने AirPods पर मुक्का ताली का निशान बनवाया ताकि चोर इन्हें Micromax समझ लें और ये बच जाएं.'