Martin Cooper Inventor of Mobile Phone Makes This Statement: आज के समय में हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो बिना स्मार्टफोन (Smartphone) के अपने घर से बाहर निकलता होगा. हर काम और मनोरंजन के लिए हम अपने मोबाइल फोन पर निर्भर करते हैं लेकिन क्या आपको बता है कि जिसने स्मार्टफोन बनाया था, वो इसे कितना यूज करता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सेल फोन या मोबाइल फोन के इन्वेन्टर (Inventor of Cell Phone), मार्टिन कूपर (Martin Cooper) एक दिन में कितना स्मार्टफोन यूज करते हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में किया है.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसने बनाया दुनिया का पहला Mobile वो केवल इतनी देर करता है इसे यूज!


हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि जिस इंसान ने 1973 में मोबाइल फोन बनाया था, वो आज के समय में, एक दिन में कितनी देर इसका इस्तेमाल करता है. दुनिया के पहले सेलफोन को बनाने वाले मार्टिन कूपर (Martin Cooper) इस समय 93 वर्ष के हैं और हाल ही में उन्होंने BBC Breakfast के साथ एक इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू के दौरान मार्टिन कूपर ने खुद यह एक्सेप्ट किया कि वो 24 घंटों में 5 प्रतिशत से भी कम समय अपने स्मार्टफोन पर बिताते हैं. 


स्मार्टफोन यूजर्स को Martin Cooper ने दी ये सलाह 


BBC Breakfast के साथ इंटरव्यू के दौरान मार्टिन कूपर (Martin Cooper) को जब होस्ट, Jayne McCubbin ने कहा कि वो दिन में पांच घंटों के लिए अपने स्मार्टफोन को यूज करते हैं, तो मार्टिन कूपर चौंक गए. उन्होंने Jayne McCubbin से कहा, 'गेट अ लाइफ!' और फिर हंसने लगे. मार्टिन कूपर ने इंटरव्यू के माध्यम से भी स्मार्टफोन यूजर्स को यह सलाह दी है कि उन्हें फोन का इस्तेमाल कम कर देना चाहिए और वर्चुअल जिंदगी को छोड़कर असल जिंदगी में जीना चाहिए. उन्हें लगता है कि स्मार्टफोन का जितना इस्तेमाल होता है उससे बहुत कम इस्तेमाल होना चाहिए और इससे अलग भी एक दुनिया है. 


आपको बता दें कि मार्टिन कूपर (Martin Cooper) ने 3 अप्रैल, 1973 को दुनिया का पहला सेलफोन कॉल मिलाया था और इस मोबाइल को बनाने के लिए मार्टिन को केवल तीन महीनें लगे थे. ये फोन, Motorola DynaTAC 8000X मोटोरोला के कई कर्मचारियों ने मिलकर बनाया था और खबरों की मानें तो इस प्रोडक्ट में कंपनी ने तब $100 मिलियन इन्वेस्ट किए थे. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.