ट्विटर को टक्कर देना वाला थ्रेड्स एक नया फीचर लाने वाला है, जिसका नाम होगा ऑटो डिलीट. इससे यूजर अपने कुछ महीने पुराने पोस्ट्स को स्वचालित रूप से हटा सकेंगे. पोस्ट्स को 90 दिनों के बाद ऑटोमेटिक डिलीट करने के विकल्प के संबंध में एक फीचर अनुरोध के जवाब में, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैंने 30 दिन के ऑटो-डिलीट को सोचा था, लेकिन यूजर्स के विचारानुसार 90 दिन बेहतर हो सकते हैं....'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले हफ्ते आया है थ्रेड्स
मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया था. यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप है. लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर थ्रेड्स ने नौ करोड़ यूजर साइन-अप को पार कर लिया है.


एलन मस्क ने किया था ट्वीट
इस बीच, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का मजाक उड़ाया और कहा, "जुक इज अ कक" पिछले सप्‍ताह मस्क ने कहा था, 'कम्पीटिशन ठीक है, लेकिन नकल नहीं.'


मस्क ने 2017 में जुकरबर्ग पर पलटवार करते हुए कहा था कि मेटा सीईओ की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की समझ "सीमित" है. 


(इनपुच-आईएएनएस)