Top 4 Portable AC: बढ़ती गर्मी ने देश के ज्यादातर इलाकों में कोहराम मचा रखा है. दोपहर के वक्त लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं, वहीं घर में भी आमजनों को आराम नहीं है. रात में पंखे की हवा भी मानो शरीर को जलन ही दे रही है. गर्मी के प्रकोप से आपको बचाने के लिए आज हम एक ऐसे प्रोडक्ट का दीदार कराने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको राहत मिलेगी. यह शानदार प्रोडक्ट बढ़ती गर्मी से आपको ठंडक देगा. इसके साथ आपके जेब खर्च का भी पूरा ख्याल रखेगा. मार्केट में आ गया है नया पोर्टेबल एसी, जिसे कैरी करना बेदह आसान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर बन जाएगा शिमला


ज्यादातर लोग गर्मियों में एसी (AC) चलाने से परहेज करते हैं क्योंकि बढ़ती बिजली का बिल आपकी जेब पर भारी असर दिखाता है. दूसरा एसी के मेंटेनेंस का खर्च अलग से आता है. यहां एक ऐसे एसी के बारे में बताया गया है, जो हर बजट वालों के लिए मौजूद है. इसकी कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है और 35000 रुपये तक जाती है. यह पोर्टेबल एसी (Portable Air Conditioner) आपको तपती गर्मी में शिमला जैसी ठंडक देता है. 3 टाइमर, 3 विंड स्पीड और 3 स्प्रे मोड्स वाला ये एसी करीब 2,199 रुपये में आसानी से मिल जाता है. अपनी सुविधानुसार आप इसे ईएमआई (EMI) पर खरीद सकते हैं.


एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी मौजूद


आपको 1 टन का पोर्टेबल एसी लगभग ₹30,000 तक मिल जाता है. एंटी बैक्टीरियल फिल्टर युक्त इस एसी की हवा आपको वादियों का मजा देती है. इसमें आपको 2D ऑटो स्विंग और एलईडी डिस्प्ले (LED Display) भी मिल जाता है. 1 साल की केंडेंसर वारंटी के अलावा 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 1 साल की कंप्रेसर वारंटी भी आपको इसके साथ मिलेगी.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|